मुजफ्फरनगर। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की पुलिस भले ही अपराधियों पर कहर बन कर टूट रही हो, जो आये दिन बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिरा रही हो या फिर घायल कर जेल भेज रही हो। मगर पुलिस का एक दूसरा चेहरा हम आपको दिखाने जा रहे है।जिसे देखकर हर कोई यूपी पुलिस का दिवाना हो जाएगा और पुलिस का वो चेहरा किसी डॉक्टर से कम नही हैं।तस्वीरों में एक युवक को चोट लगने के बाद प्राथमिक उपचार दे रहे ये जवान उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही है।जो इस समय डायल 100 की पीआरवी वैन 2202 पर तैनात है।जिन्होंने बाइक फिसलने से घायल हुए एक युवक को प्राथमिक उपचार देकर सराहनीय कदम उठाया है।इसकी पास खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर वायरल कर दी।