1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICECREAM के पैसे मांगने पर दरोगा ने शुरू कर दी वेंडर की पिटाई, अब एसएसपी ने बिठाई जांच- देखें वीडियाे

मुख्य बातें आइसक्रीम के पैसे मांगने पर दरोगा ने वेंडर की शुरू कर दी पिटाई, पुलिसकर्मियों ने बचाया वेंडर की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ को सौंपी दरोगा की जांच पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jul 22, 2019

news

ICECREAM के पैसे मांगने पर दरोगा ने शुरू कर दी वेंडर की पिटाई, अब एसएसपी ने बिठाई जांच- देखें वीडियाे

नोएडा। पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मियों को पब्लिक से अच्छा व्यवहार करने का चाहे कितना भी पाठ पढ़ा लें, लेकिन कुछ पुलिसवाले इस पर पानी फेर ही देते हैं। इतना ही नहीं वर्दी के रौंब में गरीबों पर जुल्म करना वह अपना आप हक समझते हैं। ऐसा ही एक मामला हाईटेक सिटी नोएडा में सामने आया। जहां मुफ्त की आइसक्रीम खाने वाले दरोगा से जब आइसक्रीम वेंडर ने पैसे मांग लिए तो जनाब को इतना नागवार गुजरा कि वेंडर की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट करने से जब जी नहीं भरा, तो उसे चौकी ले जाने लगे। इस बीच मौके पर जमा लोगों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आइसक्रीम वेंडर को जैसे तैसे बचाया। वेंडर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। इस मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

VIDEO: भाजपा नेता की हत्या के बाद धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने की मुआवजे की मांग, थाना और चौकी प्रभारी निलंबित

आइसक्रीम वेंडर ने एसएसपी को सुनाई आपबीती

जानकारी के अनुसार, यह मामला बरौला का है। जहां अमित कुमार उर्फ टिंकू आइसक्रीम की ठेली लगाता है। 13 जुलाई को रात ग्यारह बजे चौकी इंचार्ज नीरज एक सिपाही के साथ मार्केट में घूम रहे थे। आइसक्रीम बेचने वाले अमित कुमार उर्फ टिंकू ने बताया कि दरोगा जी ने उसे पचास रुपये की आइसक्रीम ले ली। जब उसने दरोगा जी से इसके रुपये मांगे, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी । और पीटते हुए चौकी पर ले गये। यहां भी उसके साथ मारपीट भी की। इसी दौरान मामले की जानकारी लोगों ने सौ नंबर पर दे दी।

एसएसपी ने सीओ को सौंपी जांच

इस बीच घटना के कुछ चश्मदीदों ने 100 नंबर पर कॉल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आइसक्रीम वेंडर को दरोगा के चंगुल से बचाया। लेकिन तमाम बार शिकायत करने पर जब पुलिस वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई । तब अपनी शिकायत लेकर पीडि़त अमित एसएसपी से मिला। एसएसपी ने पीडि़त की शिकायत पर मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी है।