
UP Rainfall Alert
UP Rainfall Alert: नौतपा का दौर जारी है इसी बीच बुधवार 29 मई को हुई छिटपुट बारिश से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली है। हालांकि 30 मई से लेकर 2 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों और जिलों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार 30 मई के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया है कि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही अलर्ट भी जारी की है कि पूरे उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर लू बहने की संभावना है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग ने 30 मई को पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, भदोही, गोरखपुर समेत आस पास के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के ऊपर विपरीत चक्रवाती हवा का दबाव बन रहा है। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस वजह से हवा का रुख पुरवा हो जाएगा। इसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी। मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई की रात से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं 1 जून को मेरठ सहित दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
संबंधित विषय:
Published on:
30 May 2024 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
