
Video: अगर आपके पास भी आते हैं लकी ड्रॉ के लिए फोन तो पढ़ लें यह खबर
नोएडा। फर्जी काॅल सेंटर खोलकर लोगों के साथ ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इस अभियान में एसटीएफ लखनऊ को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने फर्जी काॅल सेंटर चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के मास्टर माइंड समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही।
वाराणसी में दर्ज हुआ था मामला
पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-10 से ये गिरफ्तारियां की हैं। एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर, वाकी टॉकी, राउटर, बैंक चेकबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। दिलीप कुमार, अखिलेश और कमलेश के खिलाफ वाराणसी में लकी ड्राॅ के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ धारा 420 और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
सेक्टर-10 की कंपनी में मारा छापा
एसटीएफ ने शुक्रवार को सेक्टर-10 के ए-6 स्थित कंपनी पर छापा मारा और उन्हें कर गिरफ्तार किया। यूपी एसटीएफ के एएसपी अरुण विक्रम सिंह ने बताया कि इस गिरोह के लोग बड़े पैमाने पर विभिन्न कंपनियों के नाम पर फर्जी बैंक एकॉउंट खोल लेते थे। इसके बाद वे फर्जी तरीके से मोबाइल सिम लेकर कर लोगों को कॉल करके लकी ड्राॅ का लालच देते थे। इसके बाद वे उनसे रजिस्ट्रेशन समेत कई बहाने बननाकर रुपये ऐंठते थे। वे रुपये अपने ई-वॉलेट में ट्रांसफर करवा लेते थे। आरोपी कई साल से दिल्ली व एनसीआर में ऐसे कॉल सेंटर खोलकर ठगी कर रहे थे।
Published on:
15 Dec 2018 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
