UP Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि इन इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी, हल्की से मध्यम बारिश होगी और बिजली चमकने की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।
आईएमडी के मुताबिक, 15 और 16 जून को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इससे तापमान में मामूली गिरावट आने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है, ऐसे में सतर्क रहने की आवश्यकता है।
लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी, सुल्तानपुर, बलिया, आजमगढ़ और मिर्जापुर सहित दर्जनों जिलों में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है।
यूपी में मॉनसून की एंट्री को लेकर भी अपडेट आया है। आईएमडी के अनुसार, 18 जून के बाद मॉनसून उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। इस समय मॉनसून बिहार में सक्रिय रहेगा और इसके बाद पूर्वांचल होते हुए पूरे प्रदेश में फैलने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि 19 से 21 जून के बीच यूपी के अधिकांश हिस्सों में मॉनसूनी बारिश शुरू हो सकती है।
Published on:
15 Jun 2025 06:16 pm