UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से बारिश ने अपना सिक्का जमा रखा है। लेकिन अब मानसून का रुख बदलने वाला है। प्रदेश भर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से बारिश ने अपना सिक्का जमा रखा है। लेकिन अब मानसून का रुख बदलने वाला है। प्रदेश भर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवाओं के चलने के आसार है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग IMD ने गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ शहरों में धूल भरी आंधी चलने के भी आसार है। 50-60 किमी की रफ्तार से हवायें चलेंगी।
इन जिलो में चेतावनी
अलर्ट वाले जिलो में प्रयागराज , प्रतापगढ़ , चित्रकूट , बांदा , कौशाम्बी , हमीरपुर , फ़तेहपुर , रायबरेली, अमेठी , कानपुर नगर , सुल्तानपुर , अंबेडकर नगर , अयोध्या , उन्नाव , लखनऊ, बाराबंकी , बहराईच , लखीमपुर खीरी और आस-पास के इलाके शामिल है। इसके साथ ही कई जिलों में आसमानी बिजली गिरने के भी आसार है।
यहां भी छिटपुट बारिश के आसार
यूपी के कुछ इलाको में छिटपुट बारिश भी हो सकती है। कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश के साथ बिजली गिरने के भी आसार है। जिसमें लखीमपुर खीरी, बराईच श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर शामिल है।