
UPPCl Bill Pay Online: बिना लॉगिन आईडी के घर बैठे ऐसे करें बिजली के बिल का भुगतान
नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली बिल को जमा कराने की प्रक्रिया को अब और आसान बना दिया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के बिल ( bill ) का भुगतान करने की ऑनलाइन प्रक्रिया और सरल हो गई है। ग्रामीण और शहरी उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन आईडी के बिना भी बिजली बिल ( Bill ) का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ( Shrikant Sharma ) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: CRIME की तर्ज पर अब यूपी के इस शहर में बनेगा बिजली थाना, UPPCL चाेराें पर कसेगा शिकंजा
ऐसे करें ऑनलाइन भुगतान
बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाएं। यहां पर आपको बिल पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता इसमें बिल पेमेंट रूरल ( Bill Payment RURAL ) पर क्लिक करें। इसके बाद आपको 'ऑनलाइन भुगतान पंजीकरण के बिना अपना बिल देखें और भुगतान करने की सुविधा' पर बिल भुगतान/बिल देखें का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको एकाउंट नंबर और इमेज वेरीफिकेशन का बॉक्स दिखेगा। इसे भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके बाद आपके बिल का ऑनलाइन भुगतान हो जाएगा और कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता ऐसे करें बिल का भुगतान
इसी तरह से शहरी क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता भी घर बैठे बिजली बिल का भुगतान करने के लिए UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाएं। वहां पर उन्हें Bill Payment (URBAN) का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी। इसमें इंस्टा बिल पेमेंट ( Insta Bill Payment ) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एकाउंट नंबर और दिया गया कोड भरना होगा। इसके लिए वेबसाइट पर लॉगन इन आईडी बनानी जरूरी नहीं है। इसके जरिए बिल पर दर्ज एकाउंट नंबर की मदद से घर बैठे ही भुगतान किया जा सकता है।
Published on:
23 Jul 2019 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
