
बारिश की सांकेतिक फोटो
UP Weather Today: मौसम विभाग IMD ने बीते एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड और कोहरा के कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शुक्रवार और शनिवार को पूर्वी यूपी के जिलों में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है। धूप निकलने के बाद भी ठंड में कोई कमी नहीं आई है। अयोध्या में शुक्रवार और शनिवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। पूरब से लेकर पश्चिम तक बारिश आंधी- तूफान और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली से सटे नोएडा के कुछ इलाकों में बारिश होने से ठंड में काफी इजाफा हुआ है।
पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलों में चमकीली धूप निकलने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन इसी बीच की सुबह मौसम विभाग ने एक बार फिर ताजा अपडेट जारी करते हुए आज आंधी तूफान बारिश के लिए अलर्ट किया है। पूर्वी यूपी के जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। मकर संक्रांति से पहले बारिश होने के बाद फिर मौसम के साफ होने की उम्मीद है। लेकिन पश्चिमी यूपी के जिलों में लगातार जबरदस्त कोहरा गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। संक्रांति के बाद तापमान में कुछ बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। शनिवार को धूप निकलने के बाद भी तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। अयोध्या यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां पर लगातार दो दिनों से तापमान न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा रहा है।
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बाराबंकी, लखनऊ, सहित आसपास के जिलों में 11 जनवरी को मेघ गर्जन के साथ आंधी- तूफान बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। आज यूपी के कुछ स्थानों पर बूंदा बूंदी तो कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
12 Jan 2025 12:53 pm
Published on:
12 Jan 2025 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
