29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine Day 2020 पर करने जा रहे किसी को डेट तो ये चार बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी किसी को डेट करने की सोच रहे है या कर रहे हैं तो ये चार काम चीजों को ध्यान में रख कर डेट करें

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Ruchi Sharma

Feb 11, 2020

Valentine day

Valentine day

नोएडा. वेलेंटाइन डे वीक चल रहा है एेसे में प्रेमी जोड़े एक्टिव नजर आ रहे है। एक दूसरे को प्रवाभित करने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं। आमतौर पर अपनी पहली डेट को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटिड होता है, ऐसे में अगर आप इस वेलेंटाइन डे में अपनी पहली डेट पर गर्लफ्रेंड को लेकर जा रहे हैं, तो कुछ सावधानियां जरूर बरतें। अगर आप भी किसी को डेट करने की सोच रहे है या कर रहे हैं तो ये चार काम चीजों को ध्यान में रख कर डेट करें।

अपने बारे में नेगेटिव बातें करना

कभी भी अपनी पहली डेट में नेगेटिव बातें न करें। इससे आप अपनी इमेज डाउन करते हैं। जिससे रिश्ता शुरू होने से पहले ही खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता है। क्योंकि जो खुद को रिसपेक्ट नहीं करता या हमेशा नेगेटिव रहता हो, उसे कोई भी पसंद नहीं करता है। लड़कियों को भी आमतौर पर पॉजिटिव और जिंदादिल लोग पसंद होते हैं।

न बने खुले मिजाज के

बेशक आप बेहद खुले माहौल और मॉर्डन सोच रखते होगें, लेकिन अगर आप अपनी पहली डेट पर जा रहे हैं, तो ऐसे में अपने विचारों और व्यवहार को संयमित रखें। ऐसा नहीं हो कि आप अपनी पहली डेट पर लड़की को ड्रिंक ऑफर करें या उससे नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करें।

अपने पास्ट के बारे में न करें बात

आज के दौर में बेशक लड़के-लड़कियों का पास्ट होना एक आम बात हो गई हो, लेकिन आज भी अगर आप अपने पार्टनर से पहली डेट में उसके एक्स के बारे में सवाल करते हैं। तो हो सकता है ये बात उसे पसंद न आए। इसलिए कभी भी पहली डेट पर एक्स के बारे में बात करने से बचना चाहिए।

तेज आवाज में न करें बात

वेलेंटाइन डे पर अगर आप अपनी पहली डेट पर जा रहे हैं, तो भूलकर भी अपनी पार्टनर से या किसी और शख्स से तेज आवाज में कतई बात न करें। ये आपके गुस्से के साथ-साथ आपकी घमंडी स्वभाव को दर्शाता है। जो आमतौर पर लड़कियों को नहीं पसंद होता