
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर उनकी दूसरी पत्नी के साथ हुई मारपीट का आरोप लगा है। इस मामले में नोएडा में विवेक बिंद्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि विवेक ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा और गाली-गलौज भी की। इन घटनाओं के चलते विवेक बिंद्रा वर्तमान में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी समय, इनके बीच मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ एक विवाद भी सामने आया है। आइए जानते हैं इस विवाद की जड़ें।
क्या है इस विवाद की जड़?
11 दिसंबर 2023 को मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल 'BIG SCAM EXPOSED' के नाम से एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में दो युवकों ने संदीप माहेश्वरी को एक 'बड़े यूट्यूबर' के कोर्स के बारे में बताया। वीडियो में ये दावा किया गया कि इन युवकों ने कोर्स खरीदा, पर कोई भी लाभ नहीं हुआ। ये युवक कहते हैं कि उनसे इस कोर्स को बेचने के लिए कहा गया था, जो एक प्रकार से मल्टी-लेवल मार्केटिंग है। संदीप माहेश्वरी इस आरोप पर हैरानी दिखते हैं और कहते हैं कि ये एक बड़ा स्कैम है, जिसे रोका जाना चाहिए।
इसके बाद, संदीप माहेश्वरी ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन पर उनके वीडियो चैनल से हटाने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन वे वीडियो हटाएंगे नहीं।
उसके बाद, उन्होंने एक और पोस्ट किया और इस बार उन्होंने विवेक बिंद्रा के नाम पर पोस्ट लिखी। उन्होंने उस पोस्ट में लिखा कि विवेक बिंद्रा ने उनकी लीगल टीम को धमकी दी है और उनके घर पर उनके कर्मचारियों को भेजा गया है।
विवेक बिंद्रा ने पोस्ट कर दिया जवाब
संदीप माहेश्वरी की पोस्ट के बाद, विवेक बिंद्रा ने भी अपने यूट्यूब कम्यूनिटी पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "संदीप भाई, मैंने आपका नया वीडियो 'Big Scam Exposed' देखा। अब आपने ये कंफर्म कर दिया है कि ये पोस्ट मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है, तो मेरे हिसाब से मुझे अपनी ऑफिशियल ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए।"
विवेक बिंद्रा आगे उसी पोस्ट में लिखते हैं कि वो इससे पहले एक बार संदीप माहेश्वरी के शो में आ चुके हैं और दोबारा भी आने को तैयार हैं। इसके बाद उन्होंने एक और दावा करते हुए लिखा, "आपने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया, मुझसे बात करने की अपील पर गौर नहीं किया। आपने मेरे बारे में 5 हजार पॉजिटिव कॉमेंट्स डिलीट कर दिए।"
Published on:
23 Dec 2023 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
