Monsoon में जमकर बरसे मेघा तो गर्मी से मिली राहत, जगह-जगह जलभराव ने बढ़ा दी परेशानी
नोएडाPublished: Jul 15, 2021 10:53:32 am
बुधवार को हुई तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल खोलकर रख दी। लोगों को जलभराव की वजह से खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हो रही मानसून (monsoon) की मूसलाधार बारिश ने गर्मी से राहत दी है। लेकिन उमस और लगातार हो रही झमाझम बारिश (heavy rain) से सड़कों पर जगह-जगह हुआ जलभराव लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। करोड़ों रुपए खर्च नालों की सफाई करने के प्राधिकरण के दावे पानी में धुल गए। बारिश के बाद शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। शहर में अधिकतर जगहों पर प्राधिकरण की व्यवस्थाएं पानी-पानी दिखीं। बारिश के बाद कई जगहों पर तो घुटने भर पानी सड़क पर भर आया। इससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अधिकांश लोग घर रह कर मानसून की इस बारिश का मजा ले रहे हैं।