29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: मुंबई के बाद यूपी के इन शहरों में बारिश का अलर्ट

पश्चिमी यूपी के कई शहरों में मौसम विभाग का अलर्ट अगले 2-3 घंटे में भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना आने वाले दिनों में तापमान में आएगी गिरावट

less than 1 minute read
Google source verification
rain

Weather Alert: मुंबई के बाद यूपी के इन शहरों में बारिश का अलर्ट

नोएडा। मुबंई ( mumbai ) समेत देश के कई हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है, इसके अलावा यूपी के भी कई जिलों में बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है। लेकिन पश्चिमी यूपी के कई शहर अभी भी गर्मी से उबल रहा है। लेकिन मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के कई इलाकों में अगले कुछ घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक नरौरा, अमरोहा, बिजनौर, नजीबाबाद, हस्तिनापुर, खैर और आसपास के क्षेत्रों में मौमस करवट ले सकता है। जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को भी राहत मिलेगी।

आपको बता दें कि पूर्वी यूपी समेत राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। आसमान में छाए काले-काले बादल रुक रुककर बरस रहे हैं। लेकिन दिल्ली एनसीआर और वेस्ट यूपी के कई जिलों में अभी तक मानसून नहीं पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गुरुवार तक मानसून की रफ्तार बढ़ सकती है और बादलों की आवाजाही से कुछ स्थानों पर फुहार पड़ सकती हैं।

गौरतलब हो कि नोएडा में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि न्यूनतम 31 डिग्री है। वहीं एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 के करिब दर्ज किया गया था। वहीं आज सुबह से ही कई इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत है।