30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: NCR समेत इन जगहों पर हो सकती है मूसलाधार बारिश, लोगों को स्मॉक से मिलेगी राहत

Highlights दीपावली के दूसरे दिन होनी थी एनसीआर सहित वेस्ट यूपी में बारिश प्रदूषण के चलते मौसम ने बदले तेवर तो बारिश की संभावना टली अब फिर बन रहा उत्तर-पश्चिम में हवा का गर्म दबाव  

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Nov 04, 2019

smog_1.jpg

नाेएडा। पश्चिम-उत्तर प्रदेश सहित (Delhi-Ncr) दिल्ली-एनसीआर वासियों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से एक राहत की खबर है। आगामी 72 घंटे बाद मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस बारिश के बाद जानलेवा (Pollution) प्रदूषण से लोगों को निजात मिलने की संभावना जताई जा रही है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों ने दीपावली के बाद (Heavy Rain) बारिश की संभावना व्यक्त की थी।

मासूम को गज्जक खिलाने के बहाने पड़ोसी कर रहा था गंदा काम, मां ने देखते ही उठा लिया ये बड़ा कदम

इन जिलों में पड़ रहा है असर

मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही ने बताया कि दक्षिण और तटीय राज्यों में आए तूफान क्वार का असर (Ncr-West UP) एनसीआर और वेस्ट यूपी के जिले गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत अन्य जिलों पर भी पड़ रहा था। जिसके चलते इस क्षेत्र में (Rain)बारिश के आसार बने थे, लेकिन (Diwali) दीपावली के बाद (Pollution) प्रदूषण के कारण (Environment) वातावरण में तेजी से बदलाव हुआ और पूरा क्षेत्र जहरीले गैस के चेंबर में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि अभी उत्तर-पश्चिम में हवा का गर्म दबाव बन रहा है। इससे (Heavy Rain) तेज बारिश के संकेत हैं। बारिश के बाद ही मौसम के मिजाज में परिवर्तन आएगा और ठंड अपने पूरे शबाब पर होगी।

स्कूल से घर जा रही लड़कियों के साथ लड़कों ने की ऐसी हरकत तो रास्ते में छुड़ाये मनचलों के छक्के

इतने घंटों बाद हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बारिश की संभावना आगामी 72 घंटों के बाद है। इससे किसानों के साथ ही आम लोगों को भी राहत मिलेगी। (Environment Pollution) वातावरण में प्रदूषण के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से भी जूझना पड़ रहा है। डा. शाही के अनुसार वातावरण में प्रदूषण के कारण ही तापमान में वृद्धि हो रही है। जिसके कारण गर्म हवा का दबाव लगातार बन रहा है। यह शुष्क हवा समुद्र की ओर बह रही है। अधिक ऊंचाई पर जाने पर ये नमी के संपर्क में आते ही बादलों को बारिश में तब्दील कर देगी। उन्होंने बताया कि हालांकि यह बारिश अधिक तेज नहीं होगी,लेकिन इस बारिश से किसानों और आम लोगों को राहत जरूर मिल जाएगी।