
weather today
नोएडा. जनवरी का महीना बारिश (Rain) के नए रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पूरी जनवरी बारिश और बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) की वजह से जनवरी के महीने में बाकी बचे 15 दिन भी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। बुधवार रात जहां एक बार फिर हल्की बारिश होगी, वहीं गुरुवार को आंधी (Thunder Storm) के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि (Hail Storm) होगी।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके चलते 16 जनवरी से लगातार रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग लखनऊ ने वेस्ट के जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उन जिलों में मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद और बुलंदशहर शामिल हैं। आईएमडी के मुताबिक, सहारनपुर जिले में जनवरी में अब तक 8.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि बिजनौर में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह मुजफ्फरनगर में .5 मिलीमीटर बारिश हुई है।
कृषि विवि मोदीपुरम के कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आरएस सैंगर के मुताबिक, 16 जनवरी को तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद तेज कोहरा पड़ना शुरू होगा। हालांकि वेस्ट के मौसम में 18 जनवरी के बाद सुधार होने की उम्मीद है, लेकिन आगामी 26 जनवरी तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 26 जनवरी के बाद मानसून के तेवर प्रदेश में हल्के पड़ने के आसार हैं।
Published on:
15 Jan 2020 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
