
weather update,weather,mansoon,mansoon news,latest weather update in jabalpur,weather prediction,
नोएडा। भीषण गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल है। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि चक्रवाती तूफान वायु के चलते अगले एक सप्ताह तक नोएडा समेत दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कारण, दक्षिण-पश्चिमी दिशा से दिल्ली-एनसीआर में हवा आ रही है। इसमें अरब सागर की नमी भरी हुई है।
जिसका असर दिखना भी शुरू हो गया है। बुधवार को नोएडा, गाजियाबाद में आई धूलभरी आंधी के बात तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि गर्मी के थपेड़ों से लोग अभी भी बेहाल हैं। मौसम पूर्वानुमान केंद्र की मानें तो बताया कि चक्रवाती तूफान वायु और हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिसका असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर दिखना शुरू हो गया है। अगले 24 घंटों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है।
गौरतलब है कि बुधवार को नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में शाम को अचानक मौसम बदल गया। इस दौरान धूल का बड़ा गुबार उठा, जिससे सभी जगह अंधेरा छा गया। इस दौरान सड़कों पर चल रहे वाहनों की रफ्तार भी थम गई। वहीं हर तरह धूल ही धूल नजर आती रही। हालांकि इसके बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत भी मिली।
Published on:
14 Jun 2019 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
