24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News Update: शीतलहर की चपेट में नोएडा-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बारिश के भी हैं आसार

Weather News Update: दिसंबर के महीने में हाड़ कपा देने वाली सर्दी पड़ने लगी है। कोहरे ने सब कुछ ढ़क कर रख दिया है। गर्म कपड़े पहनने के बाद भी सर्दी से निजात नहीं मिल पा रहा, तो अब अलाव जलाकर ही ठंड से बचने के लिए सहारा लेना पड़ रहा हैं।

2 min read
Google source verification
cold_winter_news.jpg

Weather News Update: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)-नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्‍ली के सफदरजंग इलाके में सुबह करीब 8:30 बजे तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं अगर नोएडा की बात करें तो सुबह 8:30 बजे तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में पश्चिम यूपी में शीतलहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : बस अड्डे पर सो रही महिला के साथ 'गंदी' हरकत, वीडियो हो रहा है वायरल

एनसीआर में भी गिरा पारा

नोएडा सहित पूरे एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है शीत लहर से एनसीआर ठिठुर रहा है। पहाड़ तो पहाड़, मैदानों में भी पारा माइनस में पहुंच चुका है। सुबह का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। साथ ही मौसम विभाग के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 26 और 27 दिसंबर को हल्की बारिश के भी आसार हैं।

आगरा में सर्दी का कहर

मोहब्बत की नगरी आगरा में दिसंबर के महीने में हाड़ कपा देने वाली सर्दी पड़ने लगी है। यहां भी सर्दी का कुछ ऐसा ही आलम है। दिसंबर के महीने में तेज सर्द हवाएं चल रही है। कोहरे ने सब कुछ ढ़क कर रख दिया है। गर्म कपड़े पहनने के बाद भी सर्दी से निजात नहीं मिल पा रहा, तो अब अलाव जलाकर ही ठंड से बचने के लिए दिन-रात सहारा लेना पड़ रहा हैं।

ठंड से लोगों का बुरा हाल

पश्चिमी यूपी के कई शहरों में ठंड से लोगों का बुरा हाल है। बर्फीली हवाओं के साथ ठंड काफी बढ़ गई है। अधिकारी ठंड को देखते हुए रैन बसेरों में गरीब लोगों के लिए व्यवस्था करवा रहे हैं ताकि फुटपाथ पर कोई भी व्यक्ति न सोए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हर मीटिंग में कह रहे हैं कि ठंड में कोई भी व्यक्ति बाहर फुटपाथ पर सोता हुआ ना दिखाई दे। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि रात में कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर सोता हुआ मिल जाता है तो उसे तत्काल रैन बसेरे में शिफ्ट करवा दिया जाए।

यह भी पढ़ें : यूनिफॉर्म की धनराशि: हजारों अभिभावकों के बैंक खातों में आए 1000-1000 रुपये