23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: यूपी पर दिल खोलकर मेहरबान हुआ मानसून, 65 जिलों में बारिश का अलर्ट, आंधी चलने की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में इस समय मानसून मेहरबान हो गया है। बुधवार को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने 65 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Anand Shukla

Jul 03, 2024

weather update imd alert heavy rain in 65 districts aaj ka mausam monsoon temperature update

Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर जोरदार बारिश देखने को मिली। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि, भारी बारिश होने से कई जगहों पर जल भराव जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने बुधवार को 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तेज रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 5.5 मिलीमीटर के सापेक्ष 14.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि 158% अधिक है। वहीं, 1 जून से लेकर 2 जुलाई तक सामान्य बारिश 106.8 मिली मीटर के सापेक्ष 86.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की 19% कम है।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया,बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के आसपास इलाकों में भारी होने की संभावना है।

यूपी के इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर नगर, सुलतानपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, कानपुर देहात, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने संभावना जताई है। इसके साथ ही बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें:मामूली बात पर झांसी में मंदिर के पुजारी की पत्थर से कुचलकर हत्या, चढ़ावे के बंटवारे में बिगड़ी बात