29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: नोएडा-NCR समेत पश्चिमी यूपी में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह के समय हल्का कोहरा दर्ज किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
cold_newsss.jpg

weather update राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और नोएडा समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शीतलहर की वजह से पूरा एनसीआर और आस-पास के जिले ठिठुर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान सामान्य 9 डिग्री सेल्सियस से कम रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : ताज का दीदार: सर्दी ने दोगुना किया पर्यटकों का मजा, गुनगुनी धूप में पर्यटकों ने ताज को निहारा

कोहरे से बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग की माने को 21 और 22 दिसंबर को यह 5 डिग्री और 23, 24 और 25 दिसंबर को यह क्रमश: 6, 7 और 8 डिगी रहने की संभावना है। इस दौरान सुबह कोहरे के साथ ठंड रहेगी। दिन में धूप खिलने के बाद मौसम साफ रहेगा।

यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह के समय हल्का कोहरा दर्ज किया जा सकता है। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। हवाओं की रफ्तार 14 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने के कारण दिन में भी धूप का असर बेसर साबित हो सकता है। शाम होते ही गलन वाली सर्दी का अहसास होगा।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है, जिससे तापमान गिर रहा है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सड़कों पर लोग अलाव जलाकर हाथ तपते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान, घरों पर लगाए 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर