
Weather Alert: कल इन शहरों में आंधी के साथ तेज बारिश आैर आेलावृष्टि की चेतावनी जारी
नोएडा. कुछ दिनों से जहां नोएडा एनसीआर समेत वेस्ट यूपी के लोगों को सर्दी से राहत मिली है। वहीं अगले दो दिन में मौसम फिर से बदलने जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो नोएडा एनसीआर समेत पूरे वेस्ट यूपी में इस सप्ताह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग ने 26 फरवरी आंधी के साथ तेज बारिश आैर आेले पड़ने की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इससे नोएडा-गाजियाबाद एनसीआर के साथ आसपास के जिलों में तापमान में भारी कमी के साथ ठिठुरन बढ़ेगी।
मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही ने बताया कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके कारण 26 आैर 27 फरवरी को वेस्टू यूपी में आंधी के साथ भारी बारिश का अनुमान है। डाॅ. शाही के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर वेस्ट यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद आैर मेरठ समेत कर्इ जिलों में देखने को मिलेगा। इसकी वजह से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस विक्षोभ के कारण उत्तर दिशा से एनसीआर की आेर ठंडी हवा दस्तक दे रही हैं। इससे हवा में नमी बढ़ रही है, जिससे इस सप्ताह बारिश की संभावना बढ़ रही हैं। वहीं मंगलवार को ओलावृष्टि के भी आसार हैं।
26 फरवरी को रहने से बारिश होगा। यह स्थिति 27 फरवरी को भी रहेगी। 27 फरवरी के साथ एक व दो मार्च को भी बारिश होने की संभावना है। इस बीच अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री के आस-पास रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है।
बता दें कि 8 फरवरी को नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ ही गाजियाबाद भारी अोलावृष्टि हुर्इ थी। ओले गिरने से कई जगह सड़कों पर बर्फबारी जैसा नजारा देखने को मिला था। उस दौरान मौसम विभाग ने भी माना था कि पिछले एक दशक में इतनी भारी ओलावृष्टि नहीं हुई थी। भारतीय मौसम विभाग ने इसके कई कारण भी गिनाए थे।
Published on:
25 Feb 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
