10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

west up bulletin@1 PM: यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

3 min read
Google source verification
crime

west up bulletin@1 PM: यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

नोएडा. शामली में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। यहां के कस्तूरबा गांधी स्कूल के हॉस्टल से 3 छात्राएं अचानक लापता हो गई। बाद में पुलिस ने उन्हें दिल्ली से बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान छात्राओं ने बताया कि वे दिल्ली घूमने के लिए गई थी। खास बात यह है कि तीनों छात्रा हॉस्टल से निकली और किसी को उनके बारे में जानकारी नहीं लगी। दूसरी खबर मेरठ से है। मेरठ में एक नामी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। यहां उन्होंने कॉलेज की कैंटीन संचालिका के साथ में भी अभ्रद व्यवहार किया। वहीं तीसरी घटना मुरादाबाद की है। यहां एक युवती के साथ मेंं रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि वह पिछले 5 माह से जान से मारने की धमकी दे रहा था। पीड़िता पुलिस के सामने भ्रण लेकर पहुंची थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गर्ल्स हॉस्टल से अचानक गायब हुईं तीन लड़कियां

शामली के कस्तूरबा गांधी स्कूल के छात्रावास से लापता हुईं तीनों छात्राएं पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर ली हैं। ये स्कूल में मन न लगने की वजह से दिल्ली घूमने के लिए गईं थीं। ये तीनों ही अचानक शनिवार शाम को छात्रावास से अचानक गायब हो गईं थीं। स्कूल प्रबंधन और परिजनों के तलाशने के बाद भी जब वे नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। यह सुनते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। तीनों छात्राओं में दो सगी बहनें और एक उनकी सहेली है। कस्बा झिंझाना की निवासी हैं। बताया जा रहा है तीनों छात्राएं शनिवार शाम स्कूल से बाहर निकली थीं, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वापस नहीं लौटी तो स्कूल प्रशासन ने छात्राओं की तलाश शुरू की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना छात्राओं के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे छात्राओं के परिजनों ने भी काफी तलाश किया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः

Big Breaking: गर्ल्स हॉस्टल से अचानक गायब हुईं तीन लड़कियां, दिल्ली में मिलीं तो सुनाई हैरान करने वाली कहानी

नशे में स्कूल पहुंची छात्राआें ने कैंटीन के बाहर की पार्टी
शहर के एक इंटर कालेज की छात्राओं ने कालेज परिसर में बनीं कैंटीन के बाहर कक्षा दस और कक्षा 12 की छात्राओं ने पहले सिटी बस में चुपचाप शराब पीकर जमकर हंगामा किया। नशे में टल्ली में छ़ात्राएं चुपचाप स्कूल की कैंटीन के पास पहुंच गई। वहां पर भी इन छात्राओं ने दौबारा बोतल खोलकर शराब पीनी शुरू कर दी। एक छात्रा कैंटीन से खाने का सामान लेने पहुंची तो संचालिका को कुछ शक हुआ। उसने जब छात्रा से पूछताछ शुरू की तो छात्रा ने उसने अभद्रता करते हुए गाली—गलौज करनी शुरू कर दी।


पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः

नशे में स्कूल पहुंची छात्राआें ने कैंटीन के बाहर की पार्टी, स्कूल प्रशासन ने की यह कार्रवार्इ

हैवानियत: रेप के बाद युवती का जबरन गर्भपात कराया
योगी सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर भले ही लाख दावे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ऐसी ही एक वारदात हसनपुर कोतवाली एरिया में सामने आया है। एक बलात्कार पीड़िता करीब पांच माह के भ्रूण के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस के सामने खुद के साथ हुई दरिंदगी को लेकर न्याय की गुहार लगाई। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि 5 माह पहले वह जंगल गई थी। इस दौरान गांव का युवक आ गया। उसने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। जान से मारने की धमकी दी। कहा कि अगर किसी से बताया तो परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। आरोपी को गर्भ के बारे में मालूम 13 जुलाई को गर्भपात की दवाई लाकर दे दी और जबरन खिला दी।


पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः

हैवानियत: रेप के बाद युवती का जबरन गर्भपात कराया,भ्रूण लेकर थाने पहुंची पीड़िता