scriptwest up made hub of illegal crackers factories raids in many places | वेस्ट यूपी बना अवैध पटाखा फैक्ट्रियों का गढ़, इस जिले में पटाखे बनाते हुए मिले बच्चे | Patrika News

वेस्ट यूपी बना अवैध पटाखा फैक्ट्रियों का गढ़, इस जिले में पटाखे बनाते हुए मिले बच्चे

locationनोएडाPublished: Nov 01, 2018 03:04:38 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

गाजियाबाद के फरुखनगर में हो चुका है अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका। बुलंदशहर में भी पटाखे बनाते हुए मिले बच्चे।

 

demo pic
नोएडा। दिवाली से पहले प्रदूषण ने दिल्ली-एनसीआर को अपनी जद में ले लिया है और कई शहर गैस चैंबर बन चुके हैं। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली पर पटाखे जलने के बाद स्थिति और भी भयानक होगी। जिसके बाद कई शहरों में पटाखा चलाने के लिए समय और जगह निर्धारित की गई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.