28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कौन है अखिलेश का करीबी बिल्डर अजय चौधरी, पैदल दूध बेचने वाला संजू ऐसे बना 5000 करोड़ का मालिक

बागपत के रहने वाले अजय चौधरी का नाम नोएडा के बड़े बिल्डरों में शुमार है। करीब 15 साल पहले पैदल ही दूध बेचने वाले संजू नागर आज 5000 हजार करोड़ का मालिक बन चुके हैं। बताया जा रहा है कि 2010 से 2017 के बीच सियासी कृपा के चलते देखते ही देखते इतना नाम कमाया कि संजू नागर से अजय चौधरी बने एसीई ग्रुप के मालिक बिल्डरों की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jan 05, 2022

who-is-builder-ajay-chaudhary-close-to-akhilesh-yadav.jpg

बागपत के रहने वाले अजय चौधरी का नाम नोएडा के बड़े बिल्डरों में शुमार है।

ACE रिएल एस्टेट ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। ACE ग्रुप के नोएडा, दिल्ली और आगरा समेत कई शहरों में छापेमारी की गई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि छापेमारी में क्या मिला है? बता दें बागपत के रहने वाले अजय चौधरी का नाम नोएडा के बड़े बिल्डरों में शुमार है। करीब 15 साल पहले पैदल ही दूध बेचने वाले संजू नागर आज 5000 हजार करोड़ का मालिक बन चुके हैं। बताया जा रहा है कि 2010 से 2017 के बीच सियासी कृपा के चलते देखते ही देखते इतना नाम कमाया कि संजू नागर से अजय चौधरी बने एसीई ग्रुप के मालिक बिल्डरों की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए। उन्हें मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का बेहद करीबी बताया जाता है।

अजय चौधरी उर्फ संजू नागर बागपत जिले के गांव महरमपुर के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि करीब 15 वर्ष पहले वह पैदल ही दूध लेकर सप्लाई करते थे। इसके बाद संजू नागर की मुलाकात तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष ओंकार यादव से हुई। ओंकार यादव ने ही संजू को मुलायम सिंह यादव से मिलवाया था। इसके बाद संजू नागर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फलने-फूलने लगा। बताया जाता है कि 12 साल पहले संजू ने गांव आकर पूरी बस्ती खरीदते हुए 40 बीघा जमीन पर आलीशान कोठी बनाई। बताया जाता है कि संजू की कोठी के उद्घाटन के लिए मुलायम सिंह को आना था, लेकिन मुजफ्फरनगर दंगों की वजह से वह नहीं आ सके थे। कोठी के उद्घाटन में संजू ने एक करोड़ रुपया खर्च किया था।

यह भी पढ़ें- इस बाहुबली विधायक के करीबी की 50 करोड़ की संपत्ति पर सीएम योगी ने चलवाया बुलडोजर, जानिए पूरा मामला

2010 से लेकर 2017 तक खूब बरसी सियासी कृपा

2010 से लेकर 2017 तक संजू नागर पर ऐसी सियासी कृपा बरसी की वह बिल्डरों की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया। दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में उसकी आलीशान कोठी है। मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की कृपा से संजू अब अजय चौधरी के नाम से जाना जाता है। नोएडा के बिसरख में दो हजार बीघा जमीन पर उसने कई गगनचुंबी बिल्डिंग बनाई हैं। एसीई ग्रुप के मालिक अजय चौधरी की कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी उनके फ्लैट का प्रमोशन करती हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur IT Raid: सपा विधायक के यहां आईटी रेड खत्म, बोगस कंपनियों के सहारे मिली करोड़ों की कर चोरी, विदेशी लेन-देन का भी खुलासा

25 कंपनियों को टर्नओवर 5000 करोड़

आयकर विभाग की छापेमारी में जानकारी मिली है कि अजय चौधरी की 25 कंपनियों का टर्नओवर पांच हजार करोड़ रुपये है। अजय करीब तीन सौ करोड़ का टैक्स भरता है। सूत्रों के मुताबिक अजय चौधरी के ठिकानों पर कुछ माह पूर्व भी आयकर का छापा पड़ा था, लेकिन उस दौरान कुछ नहीं मिल सका था। वहीं, अब नोएडा सेक्टर-126 स्थित एसीई ग्रुप के हेड ऑफिस समेत कई ठिकानों पर छापेमारी हुई है। हालांकि इस छापेमारी में क्या मिला है, ये अभी तक साफ नहीं हो सका है।