10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में महिला की मौत के बाद घर पहुंचा शव, अंतिम दर्शन के लिए हटाया कपड़ा तो उग आए थे दाढ़ी मूंछ

उपचार के दौरान अस्पताल में हुर्इ थी महिला की मौत

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Aug 22, 2018

DEMO PIC

अस्पताल में महिला की मौत के बाद घर पहुंचा शव, अंतिम दर्शन के लिए हटाया कपड़ा तो उग आए थे दाढ़ी मूंछ

नोएडा।हार्इटेक सिटी में अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हो गर्इ। जिसके बाद महिला के शव को उसके घर पहुंचा दिया गया।लेकिन जैसे ही अंतिरम दर्शन के लिए लोगाें ने महिला के शव के उपर से कपड़ा हटाया तो सब दंग रह गये।दरअसल शव के चेहरे पर दाढ़ी आैर मूंछ दिखार्इ दी।यह देखते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गर्इ।मौके पर जमा लोग भी डर गये।साथ ही जब परिवार के लोगों ने छानबीन की तो नोएडा के नामी अस्पताल का एेसी लापरवाही सामने आर्इ।इस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा कर दिया।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-मनचलों की नहीं मानी बात तो छात्रा को घर में घुसकर किया आग के हवाले

अस्पताल में हो उपचार के दौरान हो गर्इ थी महिला की मौत

यहां बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के महावड़ गांव निवासी 54 वर्षीय महिला बाला देवी किडनी और लीवर की समस्या थी। उसे परिजनों ने नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान 18 अगस्त को महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव को कपड़े में सील करके शवगृह में रखवा दिया। महिला की मौत की खबर सुनते ही गांव और परिवार में मातम पसर गया।रोते-बिलखते परिजन शवगृह से शव बिना देखे गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी नोएडा की इस बेटी को देंगे 20 लाख रुपये आैर सरकारी नौकरी, जानकर आप भी करेंगे गर्व

शव से हटाया कपड़ा तो रह गये दंग

परिजनों ने जब शव से कपड़ा हटाया गया तो सभी के होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि शव किसी पुरुष का था। आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण शव लेकर वापस अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला का शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि परिजनों ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई।परिजनों के अनुसार उस वक्त वे लोग काफी दुखी थे। इसलिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से शिकायत करने की जगह पहले शव का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। इसलिए मामले में उस वक्त कोई शिकायत नहीं की गई थी।उनके अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने भी उनसे माफी मांगी थी।वहीं इस मामले में फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 18 अगस्त को लगभग 15 मिनट के अंतराल में अस्पताल में दो मौते हुईं थीं।एक पुरुष था और दूसरी महिला थी। शवों को सौंपते वक्त हमारी मोर्चरी के अधिकारियों ने नियमानुसार दोनों परिवारों से शवों की पहचान करने को कहा था। इस दौरान एक परिवार ने शव की पहचान करने में गड़बड़ी कर दी।इस वजह से पीड़ित परिवार खुद पुरुष का शव ले गया था। हालांकि जल्द ही गलती पहचान ली गई और तुरंत उसे सुधार लिया गया।भविष्य में अस्पताल प्रबंधन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।