1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरे बाजार पिस्टल लगाकर रौब झाड़ रहा था बाउंसर, महिला ने उतार दिया ‘भूत’

UP News: यूपी के नोएडा में एक बाउंसर भरे बाजार पिस्टल लगाकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था। इस बीच एक युवक से उसकी हाथापाई हो गई। इसपर युवक की पत्नी ने बाउंसर की चप्पलों से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
misbehavior_woman_in_noida.jpg

नोएडा सेक्टर 18 स्थित सावित्री बाजार में बाउंसर ने दंपति से की बदसुलूकी।

Misbehavior Woman in Noida: घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 18 की बताई जा रही है। यहां ‌स्थित सावित्री मार्केट में एक बाउंसर पिस्टल लगाकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान बाउंसर की एक युवक से कहासुनी हो गई। आरोप है कि बाउंसर ने युवक का हाथ मरोड़ दिया। इससे नाराज युवक की पत्नी ने बाउंसर को भरे बाजार चप्पलों से पीट दिया। भरे बाजार मारपीट होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।


नोएडा सेक्टर 18 की सावित्री मार्केट में भरे बाजार पति से बदसुलूकी के आरोप में महिला ने सेक्टर 20 थाने में तहरीर दी है। डीसीपी नोएडा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा “उक्त संबंध में थाना प्रभारी सेक्टर-20 (8595902530) को तहरीर प्राप्त कर, आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।” बताया जा रहा है कि आरोपी बाउंसर बाजार में पिस्टल लगाकर घूमता है और लोगों पर रौब झाड़ता रहता है। फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।