
नोएडा. एक महिला ने अपने साथी कर्मचारी पर नहाते हुए अश्लील MMS बनाने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि दोस्ती न करने पर युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाया है। अब आरोपी युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। इससे परेशान होकर महिला ने कोतवाली से सेक्टर 49 पुलिस से मामले की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस महिला की शिकायत पर जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से हावड़ा पश्चिम बंगाल निवासी एक महिला नोएडा सेक्टर 78 में रहती है। वह ककराला गांव स्थित एक कंपनी में काम करती है। महिला ने बताया कि उसकी कंपनी में ग्रेटर नोएडा कासना निवासी हरवीर उसी के साथ काम करता है। युवक उससे एकतरफा प्रेम करता है। वह उससे यह बात कह चुका है। उसने प्यार के इजहार के साथ दोस्ती करनी चाही थी, लेकिन उसने इससे साफ इनकार कर दिया। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इसके बाद हरवीर 13 जनवरी को उसकी एक महिला साथी के साथ उसके घर पहुंचा। यहां उन दोनों से बातचीत के बाद वह बाथरूम में नहाने चली गर्इ। इसी दौरान आरोपी ने उसका नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा शख्स
महिला का आरोप है कि आरोपी अब उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं वह इसके बदले में संबंध बनाने की मांग कर रहा है। महिला आरोप है कि विरोध करने पर वह ब्लैकमेल कर रहा है। इससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने सोमवार को पुलिस से मामले की शिकायत की है। महिला की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बागपत: पकड़ा गया लाश से कुकर्म करने वाला आरोपी नवीन त्यागी-देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- हापुड़ में पद्मावत के विरोध में सत्यम सिनेमा में तोड़फोड़, नोएडा में अलर्ट-देखें वीडियो
Published on:
23 Jan 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
