
'डंपिंग ग्राउंड के विरोध में अखिलेश यादव भी' सपा सदन में भी उठाएगी मुद्दा
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-123 में बन रहे डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ ग्रामीणों और सेक्टरवासियों का धरना जारी है। इस विरोध को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल गया है। इस कड़ी में प्रदेश के पूर्व मंत्री और एमएलसी राकेश यादव ने कूड़ाघर को कानून के खिलाफ और मौजूदा सरकार को भ्रष्टाचार करार दिया। लोगों के समर्थन में पहुंचे राकेश यादव ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए यहां डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने देंगे। वहीं इस वहीं देश के कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों ने भी अनोखे अंदाज में हजारों के साथ मिलकर विरोध जताया।
कूड़ाघर निर्माण के विरोध में सेक्टर-121 में चल रहे धरने में शामिल पूर्व मंत्री और एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि आबादी के बीच में डंपिंग ग्राउंड बनाना किसी भी तरह से उचित नहीं है। इस बात का संज्ञान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिया है। वह खुद इस मामले में दखल देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कूड़ाघर के खिलाफ नोएडा के लोग सड़क पर संग्राम कर रहे हैं और हम लोग इस मुद्दे पर सदन में संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कूड़ाघर को यहां से हटवाकर ही दम लेंगे।
गौरतलब हो कि एक दिन पहले ही डंपिंग ग्राउंड के विरोध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था 'सत्ताधारियों को ‘स्वच्छ भारत' के साथ ही ‘स्वस्थ भारतीयों’ के बारे में भी सोचना चाहिए. नोएडा सेक्टर-123 में कूड़ा डम्पिंग ग्राउंड के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन का समाजवादी पार्टी समर्थन करती है. भाजपा 'स्वच्छ भारत' को सिर्फ दिखावे का इवेंट मानना छोड़े व त्रस्त जनता के रोष को समझे.'
सेक्टर-123 में बन रहे डंपिंग ग्राउन्ड के खिलाफ क्षेत्र के दर्जनों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों के साथ हजारों लोगों ने पर्थला गोल चक्कर पर जोरदार प्रदर्शन जोरदार प्रदर्शन किया। इन पहलवानों ने सड़क पर ही दंड-बैठक लगा कर अपने ही अंदाज में विरोध किया और कहा की सेक्टर-123 में डंपिंग ग्राउन्ड नहीं बनाने दिया जाएगा। आबादी के बीच में डंपिंग ग्राउंड बनाना किसी भी तरह से उचित नहीं है।
ये भी पढ़ें : भाजपा के बड़े नेताओं के संरक्षण में दबंगों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने भी नहीं किया केस दर्ज
इस दौरान धरने पर बैठे हजारों लोग डंपिंग ग्राउंड के विरोध में जेल गए लोगों की रिहाई पर जोश में दिखे। जेल से छूटे लोगों का स्वागत किया गया और उसके बाद क्षेत्र के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों के साथ पर्थला गोल चक्कर पर जोरदार प्रदर्शन किया।
Updated on:
13 Jun 2018 11:43 am
Published on:
13 Jun 2018 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
