
अगर आप आगरा से यमुना एक्सप्रेस वे होकर नोएडा जा रहें हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज रात मतलब 21 सिंतबर से यमुना एक्सप्रेस वे पर चार दिन के लिए सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसका मतलब यमुना एक्सप्रेस वे पर बसें, हल्के, मध्यम व भारी वाहन, कॉमर्शियल वाहन नहीं चल सकेंगे। आपको बता दें कि अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरूण चंद्र ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरूण चंद्र ने बताया कि ‘21 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रस्तावित यूपी अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेड शो एंव मोटो जीपी रेस 2023 कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस के द्वारा रूट डायवर्जन जारी किया है। इसके साथ ही कमिश्नरेट आगरा से यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने वाले यात्री बसें, हल्के, मध्यम और भारी मालवाहक के साथ कॉमर्शियल वाहनों को भी प्रतिबन्धित किया गया है।’
ये होगा डायवर्ट रूट
उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से 25 सितंबर तक यमुना एक्प्रेसवे पर वाहनों को कमिश्नरेट आगरा के कुबेरपुर कट और खंदौली कट से एनएच 19 और वैकल्पिक मार्गो पर डायवर्ट किया जाएगा।
Published on:
21 Sept 2023 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
