
नोएडा। एडीएम और रिटायर्ड कर्नल के बीच विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है। एक पक्ष के साथ उत्तर प्रदेश सरकार है तो दूसरे ने मायावती के पास पहुंचकर मदद मांगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिटायर्ड कर्नल वीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान से मारपीट के मामले में मुजफ्फरनगर के एडीएम हरिशचंद्रा को निलंबित कर दिया है। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडीएम हरीश्चंद्रा की पत्नी ऊषा ने मायावती से दिल्ली में मुलाक़ात की। इसके बाद बसपा सुप्रीमो के कहने पर बसपा नेता लालजी वर्मा ने योगी आदित्यनाथ से भेंट की।
लालजी वर्मा ने आरोप लगाया कि सिर्फ़ दलित होने के कारण हरिश्चंद्रा को परेशान किया जा रहा है। ऐसे में अब यह पड़ोसियों का सामान्य विवाद काफी बड़ा हो चुका है। आपको बता दें कि कर्नल के पड़ोस में रहने वाले एडीएम से अवैध निर्माण को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद 14 अगस्त को कर्नल के साथ मारपीट की गई। यही नहीं पीसीएस अधिकारी की पत्नी की शिकायत पर रिटायर्ड कर्नल और तीन अज्ञात लोगों पर मारपीट, एससीएसटी और छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर नोएडा कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने बिना किसी जांच के पीड़िता की तहरीर पर रिटायर्ड कर्नल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल को हथकड़ी पहनाकर कोर्ट में पेश किया था। यही नहीं थाने में उन्हें फर्श पर बैठाया गया था। जिससे शहर के पूर्व सैनिक नाराज थे। पूर्व सैनिकों ने इसकी शिकायत डीएम से की और रिटायर्ड कर्नल के बेकसूर होने के सबूत दिए। इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम के आदेश पर मुजफ्फरनगर में तैनात अपर जिलाधिकारी सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश, जान से मारने की धमकी देने और अवैध निर्माण करने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी ने इसके बाद ही सीओ प्रथम अनित कुमार व इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना को हटा दिया और एसआई रवि तोमर को सही तफ्तीश नहीं करने और पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगाकर सस्पेंड कर दिया।
कर्नल को हथकड़ी लगाने वाले मुंशी वासिफ अली को भी निलंबित कर दिया गया है। पूर्व सैनिकों ने इसके विरोध में कैंडल मार्च भी निकाल निकला था, जिसके बाद पुलिस ने एडीएम के गनर राहुल नागर और जितेन्द्र अवस्थी (नौकर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बनाकर प्रयास कर रही है। वहीं मामला उल्टा पड़ता देख एडीएम पत्नी और परिवार सहित फरार हो गए हैं।
वहीं पूर्व सैनिक ने डीएम से मिलकर शिकायत की और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी जिसमें एडीएम ही कर्नल से मारपीट कर रहा था। कोर्ट में सीसीटीवी पेश होने के बाद रिटायर्ड कर्नल को जमानत मिल गई। इस मामले में एडीएम हरीश चंद्रा, पत्नी ऊषा चंद्रा, अनुराग चंद्रा, रोहित गुजराल, प्रशांत नागर भी आरोपी बनाए गए हैं। अब पुलिस इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
इस मामले में रिटायर्ड कर्नल के कुक हरीश लाल का कहना है कि वह खुद दलित है। इसके बावजूद एडीएम की झूठी शिकायत पर उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। वह सबूतों के साथ उन पर हाथ उठाने वाले एडीएम के दोस्त रोहित गुजराल और उनकी पत्नी शालिनी के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए थाने गए, लेकिन उनकी शिकायत तक रिसीव नहीं की गई। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों पक्षों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
Published on:
29 Aug 2018 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
