
योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब प्रदेश में तोड़े जाएंगे सिनेमाघर
नोएडा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। इसके तहत अब प्रदेश में सिनेमा घरों को तोड़ा जाएगा। यानी शासन के निर्देश पर अब बंद सिनेमा घरों को तोड़कर उसके मालिक उसके स्थान पर व्यवसायिक कंपलेक्स या किसी अन्य संस्थान के निर्माण का प्रस्ताव दे सकेंगे। इस संबंध में जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद ने 21 दिसंबर को अपने कार्यालय में बंद सिनेमा घरों के मालिकों की बैठक बुलाई है।
इस संबंध में जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के बंद सिनेमा घरों के स्थान पर व्यवसायिक कंपलेक्स अथवा किसी अन्य निर्माण का प्रस्ताव मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन उत्तर प्रदेश के माध्यम से शासन को संदर्भित कर सकते हैं। इस संबंध में जिला मनोरंजन कर अधिकारी ने 21 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे अपने कार्यालय कक्ष संख्या 139 कलेक्ट्रेट सूरजपुर में बैठक बुलाई है। उन्होंने बंद सिनेमाघरों के स्वामियों का आह्वान करते हुए कहा है कि सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग करते हुए अपने प्रस्ताव के संबंध में अवगत करा सकते हैं, ताकि शासन को इस संबंध में यथा समय अवगत कराया जा सके।
Published on:
20 Dec 2018 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
