हलांकि इसी संस्थान के कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं जो इस नकल के विरोध में आवाज उठाना चाहते हैं. लेकिन जैसे ही इन अध्यापकों ने नकल का विरोध करने की कोशिश की, उनसे मारपीट की गयी. उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी भी दी गयी. नकल के इस गोरखधंधे में संस्थान के प्रिंसिपल और प्रबंधन की मिली भगत बताई जा रही है. अध्यापको के मुताबिक़ जब उन्होंने नकल रोकने की कोशिश की तो उनसे न सिर्फ मारपीट की गयी, बल्कि एक महिला अध्यापक गीता धामा के साथ तो 'गलत' व्यवहार तक करने की कोशिश की गयी. गीता धामा ने इस मामले में अपने साथी अध्यापकों के साथ विरोध किया और स्थानीय थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. हलांकि पुलिस अभी भी प्रिंसिपल को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.