22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा को ‘अर्बन डायनेमिक सिटी’ बनाने में योगी सरकार की खास पहल, होटलों के लिए नई स्कीम लाई

UP News: ड्रीम प्लॉट्स स्कीम के अंतर्गत 3 अलग-अलग कैटेगरी के स्टार होटल्स के निर्माण का भी मार्ग प्रशस्त होगा। योजना के अंतर्गत सेक्टर-105 के प्लॉट एसडीसी-एच-2 के लिए भी होटल आंत्रप्रेन्योर ई ऑक्शन के माध्यम से बोली लगा सकेंगे।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Sep 26, 2024

CM Yogi, UP news, local news, hindi news,latest news, BJP, Noida news

CM Yogi

UP News: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार नोएडा को 'अर्बन डायनेमिक सिटी' बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में सीएम योगी के विजन के अनुसार 'नवीन ओखला विकास प्राधिकरण' नोएडा परिक्षेत्र में होटलों की स्थापना के लिए एक नवीन स्कीम लाई है। इस स्कीम के जरिए विभिन्न बजट और स्टार होटल्स के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

सीएम योगी के विजन के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 93 बी, 105, 142 तथा सेक्टर 135 में ई-ऑक्शन के माध्यम से योजना के अंतर्गत प्लॉट्स का आवंटन किया जाएगा। खास बात ये है कि 2,000 से लेकर 24,000 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र तक के इन छह प्लॉट्स के लिए 44.08 करोड़ से लेकर 410.70 करोड़ के बीच टोटल रिजर्व प्राइस निर्धारित किया गया है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

'नवीन ओखला विकास प्राधिकरण' द्वारा होटल आंत्रप्रेन्योर के लिए लाई गई ड्रीम प्लॉट्स की स्कीम के अंतर्गत, नोएडा के सेक्टर 93 बी में बजट होटल्स की स्थापना के लिए प्लॉट आवंटन का मार्ग प्रशस्त होगा। योजना के अंतर्गत सेक्टर 93 बी में कॉम 2 व कॉम 2ए के अंतर्गत 2,000 स्क्वायर मीटर के दो प्लॉट्स के लिए आवेदनकर्ता आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक प्लॉट की रिजर्व प्राइस 44.08 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। वहीं, योजना के अंतर्गत कॉम 2बी के अंतर्गत 2,090 स्क्वेयर मीटर के एक अन्य प्लॉट के लिए भी होटल आंत्रप्रेन्योर आवेदन कर सकते हैं। इस प्लॉट की रिजर्व प्राइस 45.61 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। योजना के अंतर्गत कुल तीन बजट, होटल्स और तीन विभिन्न कैटेगरी के स्टार होटल्स के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

जानें पूरी प्रक्रिया

ड्रीम प्लॉट्स स्कीम के अंतर्गत 3 अलग-अलग कैटेगरी के स्टार होटल्स के निर्माण का भी मार्ग प्रशस्त होगा। योजना के अंतर्गत सेक्टर-105 के प्लॉट एसडीसी-एच-2 के लिए भी होटल आंत्रप्रेन्योर ई ऑक्शन के माध्यम से बोली लगा सकेंगे। 7,500 स्क्वेयर मीटर वाले इस प्लॉट के लिए टोटल रिजर्व प्राइस 138.18 करोड़ रखी गई है। इसी प्रकार, सेक्टर 142 के प्लॉट नंबर 11बी की टोटल रिजर्व प्राइस 98.83 करोड़ निर्धारित की गई है। ये प्लॉट 5,200 स्क्वेयर मीटर प्रसार वाला होगा। वहीं, योजना के अंतर्गत सेक्टर 135 में स्थित प्लॉट एच2 को सबसे बड़ा और सबसे बड़ी रिजर्व प्राइस वैल्यू वाला प्लॉट माना जा रहा है। इस प्लॉट का कुल प्रसार 24,000 स्क्वेयर मीटर है और इसका टोटल रिजर्व प्राइस 410.70 करोड़ रुपये आंका गया है। ऐसे में, होटल आंत्रप्रेन्योर इन तीनों प्लॉट्स का आवंटन प्राप्त कर विभिन्न स्टार कैटेगरी के होटल्स का निर्माण कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले से आतंकी कनेक्शन, आईएसआईएस के नेटवर्क की आशंका, NIA ने कसा शिकंजा

सभी प्लॉट्स प्राइम लोकेशन बेस्ड

बजट और स्टार होटल्स की स्थापना के लिए योजना के जरिये आवंटित होने वाले सभी प्लॉट्स प्राइम लोकेशन बेस्ड हैं। फिलहाल, 10 अक्टूबर को मीटिंग के जरिए ड्रीम प्लॉट्स आवंटन स्कीम को आगे बढ़ाने की रूपरेखा तय होगी। 17 अक्टूबर से योजना के अंतर्गत इच्छुक आवेदनकर्ता ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा करेंगे वहीं, आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 9 नवंबर निर्धारित की गई है।