
Suicide by electrocution in noida : यूं तो आपने कई तरह से आत्महत्या के कई मामले सुने और देखें होंगे। लेकिन, यूपी के नोएडा में सुसाइड करने का अजीबो-गरीब और बेहद खतरनाक मामला सामने आया है। जहां मामूली बात से एक युवक इतना नाराज हो गया कि उसने मरने का अनोखा तरीका ढूंढकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने जीजा से उधार एक हजार रुपये मांगे थे, लेकिन पैसे नहीं होने के कारण जीजा ने उसे मना कर दिया। इसी बात से खफा युवक ने पहले अपने मुंह में बिजली के नंगे तार डाले और फिर बिजली का स्विच ऑन कर दिया। बिजली के जोरदार शॉक से युवक बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, दिल दहला देने वाली ये घटना नोएडा के सेक्टर 113 स्थित सर्फाबाद गांव की है। जहां के रहने वाले युवक विनय कुमार पुत्र गंगा सिंह को किसी काम के लिए एक हजार रुपये की जरूरत थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात विनय ने अपने जीजा से एक हजार रुपये उधार मांगे थे। जीजा के पास पैसा नहीं होने के कारण उन्होंने विनय को मना कर दिया। इसके बाद विनय अपने घर आकर सो गया। लेकिन, अंदर ही अंदर वह इस मामूली बात से बेहद नाराज हो गया और शनिवार सुबह बिजली के तार मुंह में डालकर स्विच ऑन कर दिया। जिसके बाद उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इसकी जानकारी मिलते ही घर में हड़कंप मच गया। परिजन उसे तुरंत लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने दी ये जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव निवासी 24 वर्षीय विनय कुमार ने मुंह में बिजली का तार डालकर सुसाइड किया है।
Published on:
23 Apr 2022 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
