31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला का पीछा करते हुए सिंगापुर से नोएडा पहुंचा युवक बोला-मेरे अंदर तुम्हारे पति की आत्मा

खबर की खास बातें:— 1. महिला ने छेड़छाड़ व पीछा करने का लगाया आरोप 2. युवक का दावा, महिला के मृत पति की आत्मा उसके अंदर आ गई है3. मृतक पति कर रहा है पीछा  

2 min read
Google source verification
women

महिला का पीछा करते हुए सिंगापुर से नोएडा पहुंचा युवक बोला-मेरे अंदर तुम्हारे पति की आत्मा

नोएडा. सिंगापुर से एक युवक महिला का पीछा करता हुआ नोएडा तक पहुंच गया। युवक का कहना है कि महिला के मृत पति की आत्मा उसके अंदर घुस गई है। उसकी आत्मा की वजह से दोनों की मुलाकात सिंगापुर में हुई थी। वह महिला से दूर नहीं रह सकता है। वहीं, महिला ने छेड़छाड़ व पीछा करने के आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर एसएसपी वैभव कृष्ण को दी है। महिला ने युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः बढेंगी सोनाक्षी सिन्हा की मुश्किलें, धोखाधड़ी के मामले में मुरादाबाद किया जाएगा तलब

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-50 में महागुन मेस्ट्रो सोसायटी में एक महिला रहती है। करीब 11 साल पहले महिला के पति की सिंगापुर में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। महिला का कहना है कि सोशल साइट ऑरकुट के माध्यम से 2009 में सिंगापुर में कुलदीप सिंह से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और एक-दूसरे से मिलते रहे। करीब 2 साल पहले महिला सिंगापुर छोड़कर नोएडा शिफ्ट हो गई। जिसकी वजह से दोनों के बीच में बातचीत भी होनी बंद हो गई।

यह भी पढ़ेंःExclusive: यूपी के इस शहर में मदरसों में छात्रों को कराया जा रहा वन्देमातरम और गायत्री मन्त्र का अभ्यास

युवक का कहना है कि वह लंबे समय से महिला से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। महिला ने आरोप लगाए है कि युवक अक्सर फेसबुक पर मैसेज करता रहता था। लेकिन कोई रिप्लाई नहीं किया तो वह नोएडा आ गया। उसका पीछा करता है, जिसकी वजह से महिला अपने घर से नहीं निकल पा रही हैं। यह युवक मूलरूप से मेरठ का रहने वाला है। यह सेक्टर-34 स्थित एक होटल में सिंगापुर से आकर ठहरा हुआ है। युवक का कहना है कि महिला के पति की आत्मा उसके अंदर है। जिसकी वजह उन दोनों की मुलाकात सिंगापुर में हुई। युवक का कहना है कि महिला जान गई कि उसके पति की आत्मा कुलदीप के अंदर है। जिसकी वजह से वह दूरी बना रही है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने पूरे मामले की शिकायत सेक्टर-49 पुलिस को सौंपी है।

यह भी पढ़ेंः घर में चल रही थी बेटी की शादी की तैयारी, बदमाशों ने मां की गोली मारकर की हत्या, देखें वीडियाे