
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन (home isolation) में रह रहे कोरोना (corona patients) के संक्रमित मरीजों के सहायता के लिए मिशन संजीवनी (mission sanjeevani) कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजों को घर पर ही दवाओं की किट (medicine kit) उपलब्ध कराई जाएगी और इस काम में मशहूर फूड चेन कंपनी जोमैटो (zomato) अपना सहयोग देगी। इसकी शुरुआत सेक्टर 39 के सीएमओ कार्यालय पर जोमैटो की टीम के सदस्यों को दवाओं के किट साथ हरी झंडी दिखाकर डीएम सुहास एल वाई में रवाना किया।
सीएमओ कार्यालय पर जोमैटो की टीम के सदस्यों को दवाओं के किट साथ हरी झंडी दिखाकर डीएम सुहास एलवाई में रवाना करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मिशन संजीवनी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस समय जिले में 4 हजार के करीब कोरोना के संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन पर हैं। इन मरीजों को मेडिकल किट जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध कराएगा जिसको जोमैटो कंपनी के कर्मचारी आइसोलेशन के मरीजों के घर तक पहुंच जाएंगे। सहयोग के लिए जोमैटो कंपनी भी स्वेच्छा से आगे आई है।
अब तक जिले में स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन में रह रहे चार हजार से अधिक मरीजों को पहले दवा का पर्चा उपलब्ध कराता था। दवा उन्हें खुद खरीदनी पड़ती थीं, लेकिन अब घर पर ही उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो की मदद से होम आइसोलेशन के मरीज को दवा पहुंचाई। जो फूड डिलीवरी करने वाले कर्मी घर-घर जाकर मरीज को दवा उपलब्ध कराएंगे। इसमें किट में विटामिन सी, विटामिन डी, पेरासिटामोल, एजिथ्रोमाइसिन, डॉकसी, जिंक की गोलियां हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेगा। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि विभाग के एक एसीएमओ को कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए लगा दिया गया है। उनकी जिम्मेदारी होगी कि तय समय पर होम आइसोलेशन में संक्रमितों को समय पर दवा पहुंचे। इसका पूरा रिपोर्ट कार्ड विभाग स्तर से रखा जाएगा।
Updated on:
07 May 2021 01:18 pm
Published on:
07 May 2021 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
