19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29-30-31 मार्च की छुट्टी कैंसिल, खुलें रहेंगे ऑफिस

Mp news: टैक्स जमा करने में आमजन की सहूलियत के लिए शनिवार, रविवार व सोमवार को अवकाश के दिनों में भी मुख्यालय और सभी 22 जोन पर राजस्व के केश काउंटर खुले रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
government departments

government departments

Mp news: एमपी के इंदौर शहर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बकाया कर 31 मार्च तक जमा किए जा रहे हैं। नगर निगम का सरकारी विभागों से भी टैक्स वसूली पर जोर है। इसका नतीजा है कि कई विभागों ने टैक्स जमा कर दिया है। टैक्स जमा करने में आमजन की सहूलियत के लिए शनिवार, रविवार व सोमवार को अवकाश के दिनों में भी मुख्यालय और सभी 22 जोन पर राजस्व के केश काउंटर खुले रहेंगे। कुल मिलाकर छुट्टी कैंसिल रहेगी।

निगम को पुलिस और सीपीडब्ल्यूडी से अब भी टैक्स वसूलना है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने करदाताओं से संपत्ति कर, जल कर और कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा करने की अपील की है।

विभागों से वसूली के लिए की जाएगी सख्ती

कई अन्य शासकीय संस्थान, जैसे पुलिस विभाग, सीपीडब्ल्यूडी आदि जो नगर निगम को सेवा प्रभार राशि देने के लिए उत्तरदायी हैं, लेकिन पत्राचार के बावजूद भुगतान नहीं किया है। निगम ने पत्राचार कर वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले राशि जमा करने के लिए कहा है। जमा नहीं करने पर निगम सख्ती करने की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा

इन शासकीय विभागों ने जमा की सेवा प्रभार राशि

सेंट्रल जेल- 13,08,104

बीएसएनएल - 3,35,42,376

देवी अहिल्या विवि- 35,41,393

महिला-बाल विकास वि- 54,25,210

सेंट्रल एक्साइज - 3,29,670

सीआइपीएमसी- 1,13,032

ऑल इंडिया रेडियो - 3,30,677

दूरदर्शन - 1,45,167

एयरपोर्ट - 22,07,858

आरआरकैट - 32,00,000

एमएसएमई - 99,441

बीएसएफ cswt- 32,97,966

बीएसएफ (एसटीसी) - 41,72,958