3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19: लाशों की अदला-बदली, Muslim महिला का क्रिया कर्म तो Hindu को दफनाया, AIIMS की बड़ी लापरवाही

Delhi में coronavirus का चौंकाने वाला मामला AIIMS में COVID-19 के शवों की अदला-बदली हिन्दू के घर मुस्लिम महिला का शव, मुस्लिम के घर हिन्दू का शव

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Jul 08, 2020

Alteration of dead bodies in delhi Hindu family cremated dead body of muslim woman

AIIMS में लाशों की अदला-बदली।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन ( India Lockdown ) के बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख के पार पहुंच गया है। वहीं, इस महामारी से अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच दिल्ली ( coronavirus in Delhi ) के सबसे बड़े हॉस्पिटल AIIMS की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कोरोना वायरस ( COVID-19 ) से मरने वाले लाशों की ऐसी अदला-बदली हुई कि मुस्लिम महिला ( Muslim Woman ) का क्रिया कर्म कर दिया गया, जबकि हिन्दू को दफनाया गया। अब यह पूरा मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुकी है।

लाशों की अदल-बदली

जानकारी के मुताबिक, AIIMS ने मुस्लिम समुदाय ( Muslim Community ) के महिला की लाश ( Dead Body ) हिन्दू परिवार वालों को सौंप दिया। जबकि, हिन्दू महिला ( Hindu Woman ) की डेड बॉडी मुस्लिम के परिजनों क दे दिया। हिन्दू परिवार ने मुस्लिम महिला के शव का अंतिम संस्कार करदिया। वहीं, मुस्लिम परिवार के पास जब डेड बॉडी पहुंची तो इस मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि अंजुमन नामक महिला AIIMS ट्रामा सेंटर ( Trauma Centre ) में भर्ती थी। वह मूलरूप से बरेली ( Bareilly ) की रहने वाली थी। चार जुलाई को अंजुमन को भर्ती कराया गया था। टेस्ट रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वहीं, छह जुलाई को उसकी मौत हो गई।

AIIMS की बड़ी लापरवाही

बताया जा रहा है कि दिल्ली ( COVID 19 in Delhi ) के एक कब्रिस्तान ( Cemetery ) में अंजुमन के परिजन शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे। वहीं, जब महिला की डेड बॉडी पहुंची और मृतक का चेहर देखा तो सब हक्के-बक्के रह गए। परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन ( Hospital Administration ) को इसकी जानकारी दी। जांच में पता चला कि अंजुमन के शव को किसी हिन्दू परिवार ( Hindu Family ) को दे दिया गया। जिसका अंतिम संस्कार तक हो चुका था। मृतक के भाई शरीफ खान ( Sharif Khan ) का कहना है कि अंजुमन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। छह महीने पहले उसके पति का निधन हो गया था। उसके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन, बच्चों को आखिरी बार उसकी मां का चेहरा तक देखना नसीब नहीं हुआ। वहीं, पूरा मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो AIIMS ने प्रशासन ने अपनी गलती मान ली और सिस्टम को सुधारने की बात कही है। वहीं, इस घटना से अंजुमन के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। लोग सदमे में हैं।