5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

आयुष्मान खुराना ने 9 करोड़ में खरीदी कोठी, देखें एक झलक

खुराना परिवार-माता-पिता पी. खुराना और पूनम, आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा तथा अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति ने चंडीगढ़ के सैटेलाइट शहर पंचकूला में एक पारिवारिक मकान खरीदा है.....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 08, 2020

ayushman khurana bought house

ayushman khurana bought house

खुराना परिवार-माता-पिता पी. खुराना और पूनम, आयुष्मान ( ayushman khurana ) और उनकी पत्नी ताहिरा (tahira kashyap ) तथा अपारशक्ति ( aparshakti khurana ) और उनकी पत्नी आकृति ने चंडीगढ़ के सैटेलाइट शहर पंचकूला में एक पारिवारिक मकान खरीदा है। इस घर की कीमत 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा,'खुराना खानदान को एक पारिवारिक घर मिल गया है! पूरे परिवार ने इस नए घर को खरीदने का फैसला किया, जिसमें अब पूरा खुराना परिवार एक साथ रह सकता है। हम अपने नए पते में ताजा और खूबसूरत यादें बसाने को उत्सुक हैं।'

चंडीगढ़ के एक सूत्र का कहना है, 'यह परिवार किसी ऐसे लंबे-चौड़े आलीशान घर की तलाश में था, जिसमें पूरा खुराना परिवार एक साथ रह सके। दोनों बेटे आयुष्मान और अपारशक्ति अब शादीशुदा हैं, इसके अलावा आयुष्मान और ताहिरा के दो बच्चे भी हैं... इसलिए किसी बड़ी जगह के लिए निवेश करने में ही समझदारी थी। उन्होंने अभी-अभी यह प्रॉपर्टी खरीदी है और इसमें रहने के लिए जाने में उनको थोड़ा समय लगेगा।'

कामकाज के मोर्चे पर आयुष्मान खुराना एक के बाद एक लगातार आठ हिट फिल्मों की सवारी कर रहे हैं और उनके भाई भी अपने पावर-पैक प्रदर्शनों के दम पर बॉलीवुड में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दोनों भाइयों-आयुष्मान और अपारशक्ति तथा उनकी पत्नियों ने पैरेंट्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए चंडीगढ़ में रहने का फैसला किया था। इस दौरे ने उन्हें मकान खरीदने से जुड़ी सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने का मौका भी दे दिया।