18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन सेंटरों पर बड़ा फर्जीवाड़ा, एमपी में बन रहे यूपी के लोगों के जन्म प्रमाणपत्र

Dewas birth certificate- मध्यप्रदेश में जन्म प्रमाणपत्र बनाने में बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
dewas birth certificate

dewas birth certificate- image-patrika.com

Dewas birth certificate- मध्यप्रदेश में जन्म प्रमाणपत्र बनाने में बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है। यहां दूसरे राज्योें के लोगों के जन्म के प्रमाणपत्र भी धड़ल्ले से बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के ऑनलाइन सेंटरों पर यह फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। देवास जिला मुख्यालय पर भी कई ऑनलाइन सेंटरों पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। इसकी शिकायत प्रशासन को की गई तो अधिकारी फौरन एक्टिव हुए। तहसीलदार ने शहर के ऑनलाइन सेंटरों पर कार्रवाई की। दो ऐसे सेंटर सील कर दिए गए हैं।

प्रदेश के देवास जिले में जन्म प्रमाणपत्र बनाने में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। हाल ये है कि ऑनलाइन सेंटरों पर देवास में जन्मे व्यक्तियों के उत्तरप्रदेश के जन्म प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। एक आवेदक की शिकायत पर तहसीलदार ने गुरुवार को ऐसे ऑनलाइन सेंटरों पर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : कंगाल हो गया बड़ा बैंक, उपभोक्ताओं के पैसे डूबे, एफडी की राशि भी नहीं मिल रही

तहसीलदार ने तुरंत एक्शन लिया

बताया जा रहा है कि एक आधार सेंटर पर जन्म प्रमाण पत्र लेकर पहुंचने पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी सामने आई। इसकी प्रशासन को शिकायत की गई। इस पर तहसीलदार ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने ऑनलाइन का काम करने वाली दुकानों का निरीक्षण किया। दो दुकानों पर गड़बड़ी सामने आई तो कम्प्यूटर जब्त कर लिया और पंचनामा बनाकर दोनों दुकानों को सील कर दिया।