दमोह. पड़ोसी जिला टीकमगढ़ में पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन दो मरीजों के साथ बुंदेलखंड में कोरोना ने एक बार फिर अपनी दस्तक दे दी है। बीएमसी सागर से मिली जानकारी के मुताबिक बेटा दो दिन पहले दिल्ली से टीकमगढ़ आया था, जो कोविड पॉजिटिव था। पिता के संपर्क में रहने पर उनके सैंपल की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विशेषज्ञ बताते हैं कि जांच के लिए सैंपल बाहर भेजे गए हैं। जांच में पता चलेगा कि वायरस कितना खतरनाक है। हालांकि विशेषज्ञ बताते हैं कि ओमिक्रोन से मिलता जुलता वायरस है।
इधर, जिले में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए अभी कोई अलर्ट नहीं दिख रहा है। सोशल डिस्टेसिंग का कहीं भी पालन नहीं हो रहा है। जिला अस्पताल में भी कोई व्यवस्थाएं नजर नहीं आ रही हैं। ऑक्सीजन प्लांट दो साल से बंद है, जिसे अभी तक चालू नहीं कराया गया है। कोविड आइसीयू जरूर चालू किया गया है, लेकिन कोविड की जांचें नहीं हो रही है। सदिंग्ध मरीजों की जांच रेट किट से की जा सकती है, पर डॉक्टर ऐसा नहीं कर रहे हैं।
-जनसुनवाई में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी, यहां से फैल सकता है वायरस
जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई। सभाकक्ष के अंदर व बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया गया। खासबात यह है कि इनमें कई मजूदर ऐसे थे, जो बाहरी राज्यों से आए हैं। दिल्ली जैसे शहरों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में आशंका है कि बाहरी राज्यों से आए मजदूरों के जरिए कोरोना फैल सकता है।
-किट खरीदने के हैं निर्देश
जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच बंद हैं। शासन ने किट उपलब्ध कराना बंद कर दी हैं। यही वजह है कि दो साल से कोरोना की जांच बंद है। हालांकि वर्तमान समय को देखते हुए जांच होना जरूरी है। शासन ने भले ही किट उपलब्ध कराना बंद कर दिया हो, लेकिन खरीदी पर कोई रोक नहीं है। प्रबंधन किट खरीदकर जांच शुरू कर सकता है। रेट किट भी प्रबंधन खरीद सकता है। कोविड के मरीज मिलने पर पुष्टी के लिए सैंपल सागर भेजे जा सकते हैं।
-सर्दी-जुकाम और बुखार के बढ़ रहे मरीज
जिला अस्पताल में सर्दी-जुकाम व तेज बुखार के मरीज इलाजरत हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज भी बड़ी संख्या में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें पलायन से लौटे मरीज भी शामिल हैं। यदि कोविड लक्षण वाले मरीजों की जांच शुरू की जाए तो समय रहते कोविड पर काबू पाया जा सकता है।
वर्शन
टीकमगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिला अस्पताल में तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संदिग्धों के सैंपलों की जांच करने के लिए भी कहा है।
डॉ. राजेश अठया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
Published on:
18 Jun 2025 11:36 am