26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा समाचार: तीये की बैठक से आ रहे थे दो दोस्त, रास्ते में दोनों की दर्दनाक मौत

डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत गई। ये दोनों दोस्त प्रागपुरा में तीये की बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Jun 11, 2025

dausa accident

Photo- Patrika

बांदीकुई (बडिय़ाल कलां)/बैजूपाडा .बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र के निहालपुरा-अलियापाडा मार्ग पर मंगलवार शाम को डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत गई। ये दोनों दोस्त प्रागपुरा में तीये की बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे। राजकीय उपजिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिए।

पुलिस के अनुसार दिलकुश योगी (18) एवं राहुल मीणा (17) निवासी मूंडफोडी मंगलवार को बाइक पर सवार होकर प्रागपुरा मेंं तीये की बैठक में शामिल होने गए थे। जहां शाम को लौटते समय अलिया पाडा-निहालपुरा मार्ग पर डंपर से भिडंत हो गई। इसमें दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

चालक डंपर छोडकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बैजूपाडा थाना पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया। घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चिकित्सालय में मृतकों के परिजनों को हर कोई ढांढस बंधाता नजर आया। ग्रामीणों ने बताया कि दिलकुश की शादी दो माह पूर्व ही हुई थी।

यह भी पढ़ें : हादसे में बाइक सवार का कटा पैर, खाटूश्यामजी से लौट रहा था, शादी में आया था उदयपुरवाटी