23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर ऊर्जा से दौड़ रही दिल्ली की मेट्रो

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का किया निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, भारत भारत में 2047 तक सोलर ऊर्जा से 1800 गीगावॉट बिजली का उत्पादन करेगा। ओंकारेश्वर जलाशय में पानी में तैर रहे सोलर से 278 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jan 05, 2025

floating solar energy

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निरीक्षण किया

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का किया निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, भारत भारत में 2047 तक सोलर ऊर्जा से 1800 गीगावॉट बिजली का उत्पादन करेगा। ओंकारेश्वर जलाशय में पानी में तैर रहे सोलर से 278 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

फ्लोटिंग सोलर प्लांट से अभी 278 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा

जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना की बिजली से देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो दौड़ रही है। इससे पहले मध्य प्रदेश के रीवा में दुनिया के सबसे बड़ी सोलर प्लांट से दौड़ रही थी। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने दी है। जोशी शनिवार को ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत विश्व गुरु बन रहा है। उन्होंने कहा कि फ्लोटिंग सोलर प्लांट से अभी 278 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस प्रोजेक्ट से दिल्ली मेट्रो को भी बिजली देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक अनोखा प्रोजेक्ट है। और देश में कई जगह ये किया जा सकता है।

भारत में 2047 तक 1800 गीगावॉट बिजली का करेगा उत्पादन

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि देश में इस क्षेत्र में 90 गीगावाॅट की संभावना है और इसको बढ़ावा देने के लिए पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विशेषज्ञों को यहां आकर देखना चाहिए। जहां संभावना है इस तरह के प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू करना चाहिए। अत्यधिक मात्रा में बिजली का उत्पादन हो सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावॉट और 2047 तक 1800 गीगावॉट बिजली का उत्पादन करना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। जोशी ने बताया कि अपतटीय पवन, ज्वारीय ऊर्जा,भू-तापीय ऊर्जा आदि के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।

मप्र विश्व पटल पर नवाचार स्थापित करेगा

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निर्माण मध्यप्रदेश को विश्वपटल पर नवाचार एवं ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित करेगा। मंत्रियों ने मंदिर में टेका माथा, की पूजा अर्चना केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और प्रदेश के मंत्री राकेश शुक्ला ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा ओंकार से देश की जनता की सुख, समृद्धि एवं तरक्की की कामना की।

मंत्रियों ने मंदिर में की पूजा अर्चना

इसके अलावा उन्होंने ममलेश्वर मंदिर में दर्शन कर जलाभिषेक किया। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण पटेल, एसीएस मनु श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, जिपं सीइओ डॉ. नागार्जुन बी. गौडा़, पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।