29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

72 घंटे में जलापूर्ति से पेयजल संकट

कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा 72 घंटे में एक बार पेयजल जलापूर्ति से लोगों को जलसंकट का सामना करना पड रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 21, 2025

72 घंटे में जलापूर्ति से पेयजल संकट

देई. कस्बे में स्थित संजय पार्क के पास जलदाय विभाग के पप हाउस पर पानी भरते हुए लोग।

देई. कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा 72 घंटे में एक बार पेयजल जलापूर्ति से लोगों को जलसंकट का सामना करना पड रहा है। लोगों ने जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। लोगों ने बताया कि कस्बे में लबे समय से जलदाय विभाग द्वारा 48 घंटे में एक बार 45 मिनट जलापूर्ति की जाती है,लेकिन अभी यह जलापूर्ति 72 घंटे में होने से पीने के पानी के लिए नलकूपों पर जाना पड रहा है।

परिवार के छोटे बडे सदस्य सुबह से ही पानी के इंतजाम में जुट जाते है। कस्बे में स्थानीय नलकूप् व पाईबालापुरा बांध पेयजल स्कीम के नलकूपो सें पानी का इंतजाम होता है। इस बार स्थानीय स्तर पर वाटर लेवल अच्छा होने के साथ पाईबालापुरा बांध में भरपूर पानी होने के बाद भी लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है।

इसलिए लोगो ने जिला कलक्टर से पेयजल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई हैं। इस बारे में जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता रामखिलाडी मीना ने बताया कि विद्युत कटौती व बाबा बतावरसिंहजी महाराज व बालाजी के पास वाले नलकूपों के खराब होने से पेयजल व्यवस्था बिगड़ गई नलकूपों को ठीक करवाया है पेयजल व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा।