scriptसिंचाई पानी की मांग को लेकर धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे किसान | Patrika News

सिंचाई पानी की मांग को लेकर धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे किसान

पानी को लेकर किसानों की ओर से इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

Feb 15, 2025 / 08:46 pm

Deepak Vyas

पानी को लेकर किसानों की ओर से इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। एसबीएस ग्रुप की सिंचाई पानी की चौथी बारी को लेकर किसानों की ओर से दिया जा रहा है। धरना शनिवार को सातवें दिन भी जारी रहा। सिंचाई पानी की मांग को लेकर दूर-दराज के इलाकों से सैकड़ों में किसान पहंच रहे है। सातवें दिन धरना स्थल पर किसान नेता साहबान खां, चतुरसिंह, मांगीलाल, देराजराम, कानाराम, पुरखाराम, प्रेमसिंह, कैलाश फौजी, मूलसिंह, बिरधाराम, पीराराम, खरताराम भूकर, गणेश बुनकर, चिम्माराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Hindi News / सिंचाई पानी की मांग को लेकर धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे किसान

ट्रेंडिंग वीडियो