
सतारू फांटा की ओर जाने वाली सडक़ के पास हनुमान मंदिर के सामने झाडिय़ों में रविवार दोपहर आग लग गई। तेज हवाओं के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। यहां 500 मीटर तक आग फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास में लगे बिजली के पोल पर 11 केवी की तारें जल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस नाचना थानाधिकारी भुटाराम मौके पर पहुंचे। ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का निरंतर किए गए, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग की लपटें तेज होती गई। जलदाय विभाग नाचना से पानी के टैंकर मंगवाए गए।घटनास्थल पहुंचे खुशाल सोनी ने पोकरण मुख्यालय से दमकल भेजने की सूचना दी। सूचना पर पोकरण से करीब 2 घंटे बाद दमकल घटनास्थल पर पहुंची, तब तक आग फैल चुकी थी और बड़ी संख्या में झाडिय़ां आग की भेंट चढ़ चुकी थी। चार घंटे की कड़ी मशकत के बाद शाम 7 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
सीमावर्ती नहरी क्षेत्र पंचायत समिति नाचना में छोटे बड़े 78 गांव है। हर वर्ष क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं होती रहती है। आग पर काबू पाने के लिए नाचना पंचायत समिति स्तर पर दमकल की सुविधा नहीं है। ऐसे में किसानों को कई बार आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ता है। कई बार वन विभाग की नर्सरी में आग लगने पर आग बेकाबू हो जाने से उसकी लपटे किसानों के खेतों तक चली जाती है, जिससे किसानों को लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। आग लगने की सूचना पर पोकरण मुख्यालय से दमकल को आने में घटनास्थल पर 2 घंटे से भी अधिक का समय लगता है।
Published on:
27 Apr 2025 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
