26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 तोला सोना दो, तभी उतरूंगा! पानी की टंकी पर चढ़कर युवक ने किया हंगामा

climbing on the water tank: मध्य प्रदेश के सागर में एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और जमकर हंगामा किया। उसने टंकी पर चढ़कर पुलिस के सामने अनोखी मांग रखी और मांग पूरी न होने पर नीचे कूदने की धमकी दी।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Akash Dewani

Mar 05, 2025

sagar news

climbing on the water tank: मध्य प्रदेश के सागर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सानौधा में मंगलवार सुबह एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। युवक ने पुलिस से मांग की कि जब तक उसे 50 तोला सोना नहीं मिलेगा, वह नीचे नहीं उतरेगा। चार घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।

सुबह-सुबह टंकी पर चढ़ा युवक

मामला सागर जिले के सानौधा का है, जहां 25 साल के भगवानदास अहिरवार मंगलवार सुबह 7 बजे पानी की टंकी पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने जब उसे देखा तो नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। सूचना मिलते ही सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने 50 तोला सोने की मांग रख दी और कूदने की धमकी देने लगा।

यह भी पढ़े: स्कूल में घुसा तेंदुआ, शिक्षकों में हड़कंप, मोहल्ले में दहशत

चार घंटे तक चला हंगामा

टंकी की ऊंचाई ज्यादा होने और हवा चलने के कारण युवक के गिरने का खतरा था। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने एसडीआरएफ सागर को बुलाया। जवानों ने ग्रामीणों की मदद से टंकी के नीचे नायलॉन का जाल फैलाया। लगातार समझाने के बाद भी युवक टंकी से उतरने को तैयार नहीं था। आखिरकार, चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।

यह भी पढ़े: दो राज्यों को जोड़ेगी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, बनेंगे 6 फ्लाईओवर

मानसिक रूप से परेशान था युवक

पुलिस के अनुसार भगवानदास पिछले एक महीने से मानसिक रूप से परेशान है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है और अविवाहित है। परिजन भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर वह क्यों परेशान है। घटना के बाद पुलिस ने पंचायत को टंकी के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।