25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: वाराणसी से अगवा कर गोंडा में बनाया बंधक, अपहरण के आरोप में प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार

Gonda News: गोंडा पुलिस ने वाराणसी से अगवा कर गोंडा के एक होटल में बंधक बनाए जाने के आरोप में अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Gonda

अपहरण कांड में प्रयुक्त गाड़ी फोटो सोर्स पुलिस मीडिया सेल

Gonda News: गोंडा जिले के देहात कोतवाली के गांव टिकरिया के रहने वाले मुकेश ने अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन लोगों से ब्याज पर पैसा लिया था। पैसा अदा न कर पाने की स्थिति में वह मेहनत मजदूरी करने के लिए बनारस चला गया। मुकेश से पैसा लेने के लिए इन लोगों ने बनारस से उसे जबरन एक स्कॉर्पियो गाड़ी में लेकर आए। तथा गोंडा के एक होटल में बंधक बनाकर 7 लाख रुपये की मांग करने लगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Gonda News: गोंडा जिले के देहात कोतवाली पुलिस ने अपहरण के आरोप में अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। देहात कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि टिकरिया गांव की रहने वाले मुकेश ने खुशीराम वर्मा और नील ठाकुर से ब्याज पर पैसा लिया था। किसी मजबूरीवश रकम वापस नहीं कर सके तो रोजी-रोटी के चक्कर में वाराणसी में रहने लगे। इससे नाराज होकर नील ठाकुर, खुशीराम वर्मा, शिवकुमार चौबे व अन्य साथी सोमवार को वाराणसी पहुंच गए। वहां से मुकेश को अपनी गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया। गोंडा लाकर एक होटल में बंधक बना लिया। आरोपी उनसे सात लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

यह भी पढ़ें:Gonda Accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा दो बाइक की टक्कर में मां बेटे समय तीन की मौत, एक घायल

तीन आरोपी गिरफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद

पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर तीन नामजद समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनमें देहात कोतवाली के गांव बिशनपुर बैरिया के रहने वाले अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष नील ठाकुर उर्फ नीरज सिंह उर्फ अमरपाल सिंह पुत्र मन बहाल सिंह तथा सालपुर सेमरा के रहने वाले शिवकुमार चौबे पुत्र हरिराम चौबे, सदापुरवा पण्डरी बल्लभ के रहने वाले खुशीराम वर्मा उर्फ चंद्रशेखर वर्मा पुत्र श्याम लाल वर्मा को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने अपहरण कांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है।