19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder : राजस्थान में महिला का हुआ मर्डर, गला काटकर कर डाली बदमाशों ने हत्या, फैली दहशत

महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
पत्रिका फोटो..

पत्रिका फोटो..

प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी शहर में आज सुबह एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय कमला बाई की हत्या की गई है। पिछले लगभग 10 वर्षों से महिला अकेली रह रही थी। उसके पति की मौत के बाद से वह सब्जी बेचकर अपना गुजारा कर रही थी।

पड़ोसियों ने बताया कि रोजाना सुबह वह जल्दी उठकर बाजार चली जाती थी। आज सुबह जब वह 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों को शंका हुई। दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो अंदर से खोलकर देखा। महिला का खून से सना शव पड़ा था।

पुलिस के अनुसार महिला का गला धारदार हथियार से रेता गया है। घर में सामान बिखरा हुआ था, जिससे प्रथम दृष्टया लूटपाट की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या का मकसद लूट था या कोई अन्य रंजिश। पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।