29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

Nagaur patrika…धनतेरस पर पचास करोड़ की बिकी गाडिय़ां, जमकर हुई लक्ष्मी की बरसात…VIDEO

नागौर. धनतेरस पर बाजारों में जमकर धन की बरसात हुई। बाजार मंगलवार को धनतेरस पर्व पर पूरी तरह भरा नजर आया। दुकानों में दुकानदार देर शाम तक व्यस्त रहे। विशेषकर ऑटोमोबाइल सेक्टर क्षेत्र में 50 करोड़ से ज्यादा की गाडिय़ां शोरूम से बाहर निकली। सोना, चांदी की दुकानों पर भी चांदी के सिक्के, लक्ष्मी की […]

Google source verification

नागौर. धनतेरस पर बाजारों में जमकर धन की बरसात हुई। बाजार मंगलवार को धनतेरस पर्व पर पूरी तरह भरा नजर आया। दुकानों में दुकानदार देर शाम तक व्यस्त रहे। विशेषकर ऑटोमोबाइल सेक्टर क्षेत्र में 50 करोड़ से ज्यादा की गाडिय़ां शोरूम से बाहर निकली। सोना, चांदी की दुकानों पर भी चांदी के सिक्के, लक्ष्मी की चरण पादुका, गणपति, लक्ष्मी की मूर्तियों की खरीद जमकर हुई। ज्वेलर्स की दुकानों पर लंबे समय के बाद भारी भीड़ नजर आई। इसी तरह से रेडीमेड गारमेंड्स, बरतन एवं इलेक्ट्रानिक्स बाजार में जबरदस्त बिक्री की स्थिति रही। हालात यह रहे कि दुकानों पर दुकानदारों को बात करने की फुरसत तक नहीं रही। कुल मिलाकर काफी समय के बाद बाजारों के दुकानदार उत्साहित नजर आए। स्थिति यह रही नागौर में अकेले गाडिय़ों की बिक्री का आंकड़ा ही करीब 50 करोड़ का रहा है।
शहर के प्रमुख बाजार में सुबह से ही चहल-पहल बढ़ गई। लोगों में शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने की होड़ लगी रही। सुबह से लेकर शाम तक खरीदने के शुभ संयोग के योग होने की वजह से ग्राहकों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी। किले की ढाल, सदर बाजार, तिगरी बाजार, बरतन बाजार, कपड़ा मार्केट एवं सर्राफा बाजार में खरीदारों की शााम तक भीड़ रही। लंबे समय के बाद दुकानदार और खरीदार देानो ही बिजी रहे। खरीदारों को शुभ मुहूर्त में खरीदने की ललक थी तो दुकानदारों को मुनाफा लेने की। इसके चलते शाम को करीब साढ़े सात बजे तक बाजार चलता नजर आया।
50 करोड़ से ज्यादा की गाडिय़ां
धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर लक्ष्मी सुबह से ही मेहरबान रही। पहले से बाइक एवं चार पहिया वाहनों की बुकिंग कराने वाले खरीदार सुबह से ही पहुंचने लगे। शुभ मुहूर्त में वाहन लेने के लिए खरीदारों की लाइन लगी रही। हीरो शोरूम के तेजपाल मिर्धा ने बताया कि धनतेरस पर पहले से ही गाडिय़ों की बुकिंग थी। इसलिए मंगलवार को पूरे दो करोड़ की बाइक शोरूम से बाहर निकली। इसी तरह से मारुति शोरूम के महेन्द्र भाटी बताया कि धततेरस पर्व पर मंगलवार को कारों की बिक्री का आंकड़ा पूरे 15 करेाड़ रहा है। इसी टाटा कार एवं बाइक का मिलाकर करीब साढ़े तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा रहा। महेन्द्रा शोरूम के हरीश मिर्धा ने बताया कि धनतेरस पर गाडिय़ों की बिक्री का आंकड़ा पूरे 24 करोड़ रहा है। इसी तरह से हुण्डई एवं इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा भी करोड़ों में रहा। बताते हैं कि इस बार भी गाडिय़ां खूब बिकी हैं। इसमें पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल धनतेरस पर गाडिय़ों की खरीद की ग्रोथ पंद्रह से बीस फीसदी ज्यादा रही है।
सोना, चांदी की दुकानों पर रही भीड़
धनतेरस पर सोना, चांदी से निर्मित उत्पादों के खरीदने की धार्मिक परंपराब के चलते ज्वेलर्स की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ उमड़ी। सर्राफा बाजार में लगभग सभी दुकानदार व्यस्त नजर आए। चांदी से बनी गणपति,लक्ष्मी, कुबेर के साथ ही ग्लास, मग, चम्मच आदि की जमकर खरीदारी हुई। सर्राफा बाजार में मंगलवार की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त रही है। 24 कैरट का 78 हजार एवं 22 कैरट का सोना 72 प्रति दस ग्राम पा रहा है। चांदी की कीमत भी 97 हजार प्रति किलो पार की बताई जा रही है। इसके चलते सरार्फा बाजार में हुई खरीद का आंकड़ा भी भारी-भरकम रहा है।
बरतन, कपड़े और इलेक्ट्रानिक उत्पादों की दुकानें रही व्यस्त
शहर में बरतन बाजार, इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों में फ्रिज, एलईडी, मोबाइल की दुकानों पर भी भीड़ रही। किले की ढाल, गांधी चौक एवं दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में इनकी दुकानों पर भी खरीदारों की भारी भीड़ रही। किले की ढाल पर इलेक्ट्रानिक सामानों के विक्रेता अमित ने बताया कि धनतेरस पर खरीदारी की स्थिति काफी बेहतर रही है। कैश के साथ ही फाइनेंस भी काफी सामान हुए हैं। रेडीमेड गारमेंड्स, पारंपरिक परिधानों की दुकानों पर सुबह से ही खरीदार पहुंचने लगे थे। देर शाम तक दुकानदार व्यस्त रहे। पारंपरिक परिधानों के दुकानदार राजेन्द्र असावा एवं रेडीमेड गारमेंड्स के व्यवसायी अजय ने बताया कि धनतेरस पर कारोबारी स्थिति बेहतर रही है।
यह सामान भी बिका
गहने, बर्तन और आटोमोबाइल के अलावा किराना का सामान भी जमकर बिका। प्रमुख रूप से धनिया, झाडू,सिंदूर खरीदकर लोग घर में ले कर गए। क्योंकि धनतेरस पर झाड़ू और धनिया की खरीद शुभ मानी जाती है। इसके अलावा पूजा का सामान,पट आदि की बिक्री हुई। भगवान जी के वस्त्र और भगवान की सोने चांदी की लक्ष्मी और गणेश जी प्रतिमा के अलावा कांसे की प्रतिमा की भी बिक्री हुई।