सर्दी में ठंड से आपकी त्वचा ड्राई होती है तो पिंपल्स नहीं होते हैं, पर गर्मी होने पर आपके चेहरे पर ऑयल ज्यादा आता है, जिसके कारण पिंपल्स आते हैं। दो से तीन बार चेहरा जरूर धो लें। बालों का भी ध्यान रखें, कहीं डेंड्रफ तो नहीं है। अगर आपके बालों में डेंड्रफ है तो आधा चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच तिल का तेल लें, दोनों को मिलाकर बालों में लगाएं और एक बार शैंपू करें। चेहरे के लिए जौ को आटा, दरदरा पिसा हुआ चावल, चार बादाम पिसे हुए लें। इन सब को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।