
Netflix लेकर आ रहा 4 बड़े निर्देशकों की फिल्म, अनिल कपूर से लेकर मनीषा कोइराला सहित ये स्टार्स होंगे शामिल
नेटफ्लिक्स ( Netflix ) ने अपनी आगामी हिंदी फिल्मों की घोषणा कर दी है। इसमें सबसे पहले है निर्देशक अनुराग कश्यप ( anurag kashyap ) की फिल्म 'चोक्ड' ( choked ) । इस फिल्म में सयामी खेर और रौशन मेथ्यूलीड किरदार में होंगे।
वहीं दूसरे नंबर पर विक्रम मोटवानी ( vikram motwani ) के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'एके वर्सेज एके' ( ak vs ak ) है। इसमें अनिल कपूर ( anil kapoor ) और अनुराग कश्यप ( anurag kashyap ) लीड रोल निभाएंगे। तीसरे नंबर पर करण जौहर ( karan johar ) की फिल्म है जिसमें शेफाली शाह, मानव कौल, नुसरत बरुचा ( nushrat bharucha ) , फातिमा सना शेख ( fatima sana sheikh ) और जयदीप अहलावत जैसे सितारे नजर आएंगे।
करण की यह फिल्म संकलन होगी और इसके बाद इसी सीरीज की बाकी फिल्में भी रिलीज की जाएंगी।
वहीं आखिरी नंबर पर है दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'फ्रीडम' ( freedom ) जिसमें नसीरुद्दीन शाह ( naseeruddin shah ) , मनीषा कोइराला ( manisha koirala ) , हुमा कुरैशी ( huma qureshi ) और कल्कि केकलां ( kalki koechlin ) जैसे मशहूर स्टार्स लीड किरदार में दिखाई देंगे।
Published on:
17 Jan 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
